ETV Bharat / state

इस बार थोड़ा अलग होगा गणतंत्र दिवस समारोह, यह है तैयारी - Dehradun News

बैठक में तय किया गया कि सूचना विभाग द्वारा प्रदेश मुख्यालय में प्रमुख चौराहों पर 25 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक व 26 जनवरी प्रातः 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा.

CM Trivendra Singh Rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:58 AM IST

देहरादून: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में अहम फैसले लिए गए. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत गणतंत्र दिवस समारोह को सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आयोजित किया जाएगा. बैठक में समस्त शासकीय भवनों को दिनांक 25 एवं 26 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक रोशन करने का निर्णय लिया गया. इस कार्य में नगर निगम, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, व्यापार संघों तथा स्थानीय गैर-सरकारी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में तय किया गया कि सूचना विभाग द्वारा प्रदेश मुख्यालय में प्रमुख चौराहों पर 25 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक व 26 जनवरी प्रातः 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा. दिनांक 26 जनवरी 2021 को सचिवालय, जनपद मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा.

पढ़ें-कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित किये जाने वाला मुख्य समारोह कोविड के दृष्टिगत सीमित तरीके से आयोजित किया जाएगा. परेड ग्राउंड में आयोजित परेड में प्रतिभाग करने वाली टोलियों की संख्या को भी कम किया जाएगा. परेड प्रदर्शन में उत्कृष्ट परेड दल के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले टुकड़ी को पुरस्कृत किया जायेगा. परेड के तुरंत बाद आयोजित की जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस वर्ष संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा. गत वर्ष की भांति विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. मुख्य सचिव ने झांकियों के प्रदर्शन में भी सोशल-डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में अहम फैसले लिए गए. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत गणतंत्र दिवस समारोह को सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आयोजित किया जाएगा. बैठक में समस्त शासकीय भवनों को दिनांक 25 एवं 26 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक रोशन करने का निर्णय लिया गया. इस कार्य में नगर निगम, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, व्यापार संघों तथा स्थानीय गैर-सरकारी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में तय किया गया कि सूचना विभाग द्वारा प्रदेश मुख्यालय में प्रमुख चौराहों पर 25 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक व 26 जनवरी प्रातः 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा. दिनांक 26 जनवरी 2021 को सचिवालय, जनपद मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा.

पढ़ें-कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित किये जाने वाला मुख्य समारोह कोविड के दृष्टिगत सीमित तरीके से आयोजित किया जाएगा. परेड ग्राउंड में आयोजित परेड में प्रतिभाग करने वाली टोलियों की संख्या को भी कम किया जाएगा. परेड प्रदर्शन में उत्कृष्ट परेड दल के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले टुकड़ी को पुरस्कृत किया जायेगा. परेड के तुरंत बाद आयोजित की जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस वर्ष संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा. गत वर्ष की भांति विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. मुख्य सचिव ने झांकियों के प्रदर्शन में भी सोशल-डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.