देहरादून: सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन यानी सीटू का 16 वां जिला सम्मेलन गांधी रोड स्थित महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी में संपन्न हुआ. इस मौके पर सीटू का झंडारोहण किया गया. झंडारोहण जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल ने किया. इसके साथ ही शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके पश्चात शोक प्रस्ताव रखा गया, जिसमें जनवादी समाजवादी आंदोलन के शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही विभिन्न आपदाओं में व आंदोलन में मारे गए लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
सीटू के जिला सम्मेलन के दौरान नई कार्यकारिणी चुनाव में कृष्ण गुनियाल अध्यक्ष और लेखराज महामंत्री चुने गए. इसके अलावा भगवंत पयाल, एसएस नेगी, चित्रकला को उपाध्यक्ष चुना गया. मामचंद, राम सिंह भंडारी, रजनी गुलेरिया, शिवा दुबे को संयुक्त सचिव चुना गया है. रविंद्र को कोषाध्यक्ष व सुरेंद्र सिंह बिष्ट को कार्यालय सचिव चुना गया.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने का आरोप, चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सीटू के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र जखमोला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 29 प्रभावी श्रम कानूनों को समाप्त करने के निर्णय का विरोध किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार जनता को जाति धर्म के नाम पर बांट रही है. साथ ही मजदूरों को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है. जिससे मजदूरों को अपनी मेहनत का पैसा भी नहीं मिल पा रहा है. सीटू के पदाधिकारियों का कहना है कि मालिकों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. जिसके खिलाफ सीटू संघर्षरत है. आगे भी जब तक यह श्रम संहिता समाप्त नहीं कर दी जाती, तब तक सीटू संघर्षरत रहेगी.