ETV Bharat / state

पति रोहनप्रीत संग होली मनाने अपने घर ऋषिकेश पहुंचीं सिंगर नेहा कक्कड़ - Bollywood singer Neha Kakkar reached rishikesh

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत के साथ ऋषिकेश पहुंची हैं. यहां नेहा का घर है और वो इस बार पूरे परिवार संग यहीं होली मनाएंगी.

Neha Kakkar arrives in Rishikesh with husband Rohanpreet
पति संग ऋषिकेश पहुंची बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 7:36 PM IST

ऋषिकेश: सुप्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ इस बार होली मनाने अपने घर ऋषिकेश पहुंची हैं. ऋषिकेश पहुंचने के बाद नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत और परिवार के कई सदस्यों के साथ यमकेश्वर के नेल गांव स्थित एक रिजॉर्ट में कई घंटे बिताए.

Neha Kakkar arrives in Rishikesh with husband Rohanpreet
नेहा कक्कड़ का परिवार

बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बाद दूसरी बार अपने पति के साथ ऋषिकेश पहुंची हैं. नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत, भाई टोनी कक्कड़ और भाई विशाल कक्कड़ और परिवार के कई अन्य सदस्यों के साथ यम्केश्वर ब्लॉक के नेल गांव स्थित निरवाना रिजॉर्ट पहुंचीं थी. जहां सभी ने सुबह का नाश्ता करने के बाद कई घंटों तक नदी में एंजॉय किया. रिजॉर्ट के स्वामी माधव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से भारत करते हुए ये जानकारियां साझा की.

Neha Kakkar arrives in Rishikesh with husband Rohanpreet
परिवार के साथ सिंगर नेहा कक्कड़

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव, परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित

जानकारी मिली है कि नेहा कक्कड़ परिवार के साथ ही ऋषिकेश में ही होली मनाएंगी. नेहा ने ऋषिकेश के गंगानगर में अपना एक आलीशान घर भी बनाया है. इस घर मे उनके माता-पिता रहते हैं. नेहा जब भी ऋषिकेश आती हैं तो अपना समय यहीं बिताती हैं.

ऋषिकेश: सुप्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ इस बार होली मनाने अपने घर ऋषिकेश पहुंची हैं. ऋषिकेश पहुंचने के बाद नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत और परिवार के कई सदस्यों के साथ यमकेश्वर के नेल गांव स्थित एक रिजॉर्ट में कई घंटे बिताए.

Neha Kakkar arrives in Rishikesh with husband Rohanpreet
नेहा कक्कड़ का परिवार

बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बाद दूसरी बार अपने पति के साथ ऋषिकेश पहुंची हैं. नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत, भाई टोनी कक्कड़ और भाई विशाल कक्कड़ और परिवार के कई अन्य सदस्यों के साथ यम्केश्वर ब्लॉक के नेल गांव स्थित निरवाना रिजॉर्ट पहुंचीं थी. जहां सभी ने सुबह का नाश्ता करने के बाद कई घंटों तक नदी में एंजॉय किया. रिजॉर्ट के स्वामी माधव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से भारत करते हुए ये जानकारियां साझा की.

Neha Kakkar arrives in Rishikesh with husband Rohanpreet
परिवार के साथ सिंगर नेहा कक्कड़

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव, परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित

जानकारी मिली है कि नेहा कक्कड़ परिवार के साथ ही ऋषिकेश में ही होली मनाएंगी. नेहा ने ऋषिकेश के गंगानगर में अपना एक आलीशान घर भी बनाया है. इस घर मे उनके माता-पिता रहते हैं. नेहा जब भी ऋषिकेश आती हैं तो अपना समय यहीं बिताती हैं.

Last Updated : Mar 25, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.