ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड में नीट परीक्षा, बरती गई पूरी एहतियात - नीट परीक्षा 2020

कोरोना महामारी के कारण इस बार छात्रों और अभिभावकों को थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है.

NEET 2020 news
नीट की प्रवेश परीक्षा
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:41 PM IST

देहरादून: मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट NEET 2020) आयोजित की गई. उत्तराखंड में नीट की परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों में खासा उत्साह दिखाने को मिला. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के मद्देनजर छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे.

एग्जाम सेंटरों पर पूरी सतर्कता बरती गई.

उत्तराखंड के 26 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को छात्र परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे. इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नियमों में कुछ बदलाव किया गया था. इस बार छात्रों को आधार कार्ड, पानी की बोतल, सैनेटाइजर और आईकार्ड के अलावा किसी अन्य सामान को ले जाने की अनुमति नहीं है. छात्रों को ग्लब्स पहनना भी अनिवार्य रखा गया है.

पढ़ें- हल्द्वानी में नीट परीक्षा के लिए बनाए गये 14 केंद्र, तैयारियां पूरी

इस बार परीक्षा केंद्रों के हर कक्ष में अभ्यर्थियों की संख्या को आधा किया गया है. पिछली बार जहां एक कक्ष में 24 अभ्यर्थी बैठते थे तो इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के चलते इस संख्या को 12 कर दिया गया है.

इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि कोविड-19 के चलते छात्र ठीक से अपनी तैयारी नहीं कर पाए हैं, उधर उनकी तरफ से सभी जरूरी बातें छात्रों को बताई गई है. इस बार कोविड-19 के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

परीक्षा केंद्र में फोन, पेन, किताब, घड़ी, कैमरा, रंगीन चश्मा ले जाना मना है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी छात्रों के लिए जरूरी है. खास बात यह है कि इस बार छात्रों को 11:00 बजे से ही प्रवेश देना शुरू कर दिया गया. छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाने के लिए अलग-अलग समय दिया गया था. परीक्षा 2:00 बजे से परीक्षा 5:00 बजे तक चलेगी.

देहरादून: मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट NEET 2020) आयोजित की गई. उत्तराखंड में नीट की परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों में खासा उत्साह दिखाने को मिला. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के मद्देनजर छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे.

एग्जाम सेंटरों पर पूरी सतर्कता बरती गई.

उत्तराखंड के 26 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को छात्र परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे. इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नियमों में कुछ बदलाव किया गया था. इस बार छात्रों को आधार कार्ड, पानी की बोतल, सैनेटाइजर और आईकार्ड के अलावा किसी अन्य सामान को ले जाने की अनुमति नहीं है. छात्रों को ग्लब्स पहनना भी अनिवार्य रखा गया है.

पढ़ें- हल्द्वानी में नीट परीक्षा के लिए बनाए गये 14 केंद्र, तैयारियां पूरी

इस बार परीक्षा केंद्रों के हर कक्ष में अभ्यर्थियों की संख्या को आधा किया गया है. पिछली बार जहां एक कक्ष में 24 अभ्यर्थी बैठते थे तो इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के चलते इस संख्या को 12 कर दिया गया है.

इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि कोविड-19 के चलते छात्र ठीक से अपनी तैयारी नहीं कर पाए हैं, उधर उनकी तरफ से सभी जरूरी बातें छात्रों को बताई गई है. इस बार कोविड-19 के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

परीक्षा केंद्र में फोन, पेन, किताब, घड़ी, कैमरा, रंगीन चश्मा ले जाना मना है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी छात्रों के लिए जरूरी है. खास बात यह है कि इस बार छात्रों को 11:00 बजे से ही प्रवेश देना शुरू कर दिया गया. छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाने के लिए अलग-अलग समय दिया गया था. परीक्षा 2:00 बजे से परीक्षा 5:00 बजे तक चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.