देहरादूनः उत्तरकाशी के गोमुख ग्लेशियर में कई घंटों तक फंसे रहने वाले दो ट्रेकर्स को एनडीआरएफ की टीम ने आखिरकार रेस्क्यू कर लिया है. दोनों ट्रेकर्स ट्रेकिंग के दौरान गोमुख ग्लेशियर के नंदनवन में फंस गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल कैंप में पहुंचा दिया है. यह दोनों ट्रेकर एनडीआरएफ के पहले पर्वतारोहण अभियान दल को नंदनवन में फंसे हुए मिले थे.
गोमुख ग्लेशियर के नंदनवन में ट्रैकिंग के दौरान फंसे दो ट्रेकर्स को एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल भोजबासा कैंप में पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि यह दोनों ही ट्रेकर्स भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण नंदनवन में फंस गए थे. कई घंटों तक क्षेत्र में फंसे होने के कारण इन दोनों ही ट्रेकर्स की हिम्मत जवाब दे गई थी. यही नहीं, काफी देर तक ट्रैकिंग करने और बेहद ज्यादा ठंड के चलते यह ट्रेकर्स यहां बीमार स्थिति में एनडीआरएफ टीम को मिले. खास बात यह है कि यह दोनों ही ट्रेकर्स ट्रैकिंग करने की स्थिति में नहीं थे और बिना मदद के ग्लेशियर से नीचे पहुंचने की भी स्थिति में नहीं थे. ऐसी हालत में इन दोनों ही ट्रेकर्स की जान एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बचाई.
बता दें कि एनडीआरएफ के पहले पर्वतारोहण अभियान दल जिसने भागीरथी 02 पर परचम लहराया था, उसने ही इन दोनों ही ट्रेकर्स को सकुशल भोजबासा पहुंचाया है. बेहद ज्यादा बर्फबारी और खराब मौसम के कारण यहां से निकलना काफी मुश्किल था. बावजूद इसके एनडीआरएफ की टीम ने गोमुख ग्लेशियर से करीब 6 घंटे की मुश्किल ट्रैकिंग के बाद फंसे हुए महिला और एक पुरुष ट्रेकर को सुरक्षित कैंप तक पहुंचाया. ग्लेशियर में फंसे महिला ट्रेकर सामा कर्नाटक की रहने वाली है और आईटी सेक्टर में कार्यरत है, जबकि पुरुष ट्रेकर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है.
एनडीआरएफ डीआईजी गंभीर सिंह चौहान और इंस्पेक्टर निखिलेश नेगी के नेतृत्व में अभियान के लिए गई थी और इस दौरान ही उन्होंने दो ट्रेकर्स को फंसा देखकर उनकी जान बचाई. कैंप में सुरक्षित पहुंचाने के बाद ट्रेकर्स का चिकित्सीय उपचार करवाया जा रहा है. हालांकि, इन दोनों ही ट्रेकर की स्थिति अब सामान्य है.
ये भी पढ़ेंः कैंची धाम जा रहे यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल