रांची/लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले की रहने वाली राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज दीप्ति कुमारी (Archer Deepti Kumari) को प्रोत्साहित करने और करियर बनाने में कई लोग आगे आए हैं. दीप्ति की धनुष टूट जाने के बाद एक राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज के सपनों के टूटने की इस कहानी को ईटीवी भारत ने दिखाया. उसके बाद कई सामाजिक संगठनों ने भी दीप्ति की मदद करने की बात की है और उन्हीं में से एक उत्तराखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष सुरजीत सिंह (President of Fencing Association Surjit Singh) भी हैं. उन्होंने दीप्ति को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.
सुरजीत सिंह के प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने ईटीवी भारत के दफ्तर में फोन कर दीप्ति के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही दीप्ति से बात करने का भी अनुरोध ईटीवी से किया. इस विषय को लेकर के ईटीवी ने दीप्ति के फोन पर उन्हें पूरी जानकारी दी और यह बताया कि उन्हें उत्तराखंड से हर संभव मदद देने की बात कही (Archer Deepti offered from Uttarakhand) गई है. भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि दीप्ति को हमारे विद्यालय में प्रशिक्षक के तौर पर नौकरी भी दी जाएगी, जिसके लिए उन्हें एक पारितोषिक दी जाएगी. साथ ही उन्हें उनके राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी की तैयारी के लिए हर सुख-सुविधा मुहैया कराई जाएगी. ताकि दीप्ति देश का नाम रोशन कर सके.
दीप्ति ने ईटीवी भारत से बात करते हुए धन्यवाद दिया और कहा उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. उन्हें इस तरह की मदद की आवश्यकता भी है. दीप्ति ने कहा कि हमारे परिवार की माली हालत इतनी खराब हो गई है कि हमें चाय बेचना पड़ रहा है. उससे बेहतर काम मिलेगा तो निश्चित ही मैं करना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि ईटीवी के सार्थक प्रयास का ही फल है कि आज लोग हमारे लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. दीप्ति ने कहा कि जो सूचना मिली है, वो काफी खुश करने वाली है. पूरे मामले को लेकर परिवार के लोगों से बात करेंगे और उन्हें सारी जानकारी भी देंगे.
ये भी पढ़ेंः धनुष के साथ टूट गया तीरंदाज दीप्ति का सपना, आज सड़क पर चाय बेच रहीं नेशनल प्लेयर