ETV Bharat / state

फायर सीजन के लिए नरेंद्र नगर वन प्रभाग ने कसी कमर, शुरू की तैयारियां - DFO Dharam Singh Meena

गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनायें बढ़ जाती हैं. इसे देखते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग अभी से सजग हो गया है.

narendra-nagar-forest-division-alert-for-fire-season
फायर सीजन के लिए नरेंद्र नगर वन प्रभाग ने कसी कमर
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 3:02 PM IST

ऋषिकेश: फायर सीजन को देखते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग अलर्ट मोड पर है. अधिकारियों द्वारा सभी रेंज क्षेत्राधिकारियों को वनों को आग से बचाने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए आदेशित किया गया है. जंगलों से सटे ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

फायर सीजन की तैयारी.

गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनायें बढ़ जाती हैं. इसे देखते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग अभी से सजग हो गया है. वन प्रभाग लगातार जंगलों से सटे इलाकों में साउंड सिस्टम से अनाउंसमेंट करते हुए जंगलों में लगने वाली आग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके साथ ही वनकर्मियों, रेंज क्षेत्राधिकारियों को भी फायर सीजन के लिए तैयार रहने के निर्देश दे दिये गये हैं.

पढ़ें- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, अनुमति का इंतजार

नरेंद्र नगर वन प्रभाग अधिकारी धर्म सिंह मीणा ने बताया कि फायर सीजन को देखते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग पूरी तरह से तैयार है. लगातार जंगलों में अलग-अलग टीमें बनाकर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुनि की रेती क्षेत्र में लीसा डिपो होने की वजह से ये क्षेत्र भी काफी संवेदनशील हो जाता है, यही कारण है कि यहां पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ रिस्पांस टीमें बनाकर लगातार निगरानी की जा रही है.

पढ़ें- LOCKDOWN के बीच यहां चुपके से राशन रख जाता है कोई, न सेल्फी की फिक्र न नाम का लोभ

उन्होंने बताया कि वनों में लगने वाली आग की सूचना मिलते ही सिर्फ आधे घंटे के भीतर आग बुझाने के लिए टीम पहुंच जाए, इसके लिए व्यवस्था की गई है.

ऋषिकेश: फायर सीजन को देखते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग अलर्ट मोड पर है. अधिकारियों द्वारा सभी रेंज क्षेत्राधिकारियों को वनों को आग से बचाने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए आदेशित किया गया है. जंगलों से सटे ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

फायर सीजन की तैयारी.

गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनायें बढ़ जाती हैं. इसे देखते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग अभी से सजग हो गया है. वन प्रभाग लगातार जंगलों से सटे इलाकों में साउंड सिस्टम से अनाउंसमेंट करते हुए जंगलों में लगने वाली आग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके साथ ही वनकर्मियों, रेंज क्षेत्राधिकारियों को भी फायर सीजन के लिए तैयार रहने के निर्देश दे दिये गये हैं.

पढ़ें- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, अनुमति का इंतजार

नरेंद्र नगर वन प्रभाग अधिकारी धर्म सिंह मीणा ने बताया कि फायर सीजन को देखते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग पूरी तरह से तैयार है. लगातार जंगलों में अलग-अलग टीमें बनाकर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुनि की रेती क्षेत्र में लीसा डिपो होने की वजह से ये क्षेत्र भी काफी संवेदनशील हो जाता है, यही कारण है कि यहां पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ रिस्पांस टीमें बनाकर लगातार निगरानी की जा रही है.

पढ़ें- LOCKDOWN के बीच यहां चुपके से राशन रख जाता है कोई, न सेल्फी की फिक्र न नाम का लोभ

उन्होंने बताया कि वनों में लगने वाली आग की सूचना मिलते ही सिर्फ आधे घंटे के भीतर आग बुझाने के लिए टीम पहुंच जाए, इसके लिए व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.