ETV Bharat / state

ऑपरेशन डेयर डेविल्स: हिमवीरों की बहादुरी पर बनी शॉर्ट फिल्म, देखें कैसे चला था रेस्क्यू अभियान - विदेशी पर्वतारोही रेस्क्यू

नंदा देवी की चोटी फतह करने के दौरान 8 पर्वतारोही लापता हो गए थे. इसके बाद आईटीबीपी ने ऑपरेशन डेयर डेविल्स नाम से अभियान चलाया. अब इस ऑपरेशन पर एक शार्ट फिल्म बनाई गई है.

नंदा देवी रेस्क्यू ऑपरेशन.
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:29 AM IST

Updated : Aug 16, 2019, 3:58 PM IST

देहरादून: नंदादेवी ईस्ट से 13 मई को पर्वतारोहण के लिए गए 13 सदस्यीय दल में से आठ पर्वतारोही लापता हो गए थे. जिसके बाद उनको रेस्क्यू करने का जिम्मा आईटीबीपी को सौंपा गया. इस ऑपरेशन में रेस्क्यू दल को मौसम की चुनौतियों के बीच काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. वहीं इस अभियान पर एक शार्ट फिल्म भी बनाई गई है. जिसमें हिमवीरों के अदम्य साहस को दिखाया गया है.

  • Operation 'Daredevils' by ITBP...A Film (Hindi)

    A short film on ITBP's search and retrieval mission in the high Himalayas in June-July, 2019. ITBP mountaineers struggled bad weather and terrain conditions to conduct an epic mission near Nanda Devi East.https://t.co/9oJZ3fjMQO pic.twitter.com/rsfuPHRH7a

    — ITBP (@ITBP_official) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौर हो कि 13 मई को मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट के लिए 13 सदस्यीय दल गया था. जिसमें ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, जोन चार्लिस मैकलर्न, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, अमेरिका के एंथोनी सुडेकम, रोनाल्ड बीमेल, ऑस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मैकन्स और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडेय शामिल थे. नंदादेवी की चोटी पर पहुंचने से पहले उनसे संपर्क टूट गया. बाद में सर्च अभियान के दौरान बर्फ में सात शव दिखाई दिए. हेलीकॉप्टर द्वारा इन्हें निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन खतरनाक दर्रे और खराब मौसम की वजह से सारी कोशिशें नाकाम रहीं.

जिसके बाद अब आईटीबीपी के जवान पैदल ही मिशन पर निकले. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को डेयर डेविल्स नाम दिया गया. दो जून को सात शवों को बीस हजार फीट से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बने कैंप वन में लाया गया. तीन जून को यहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर में शवों को लिफ्ट कर जिला मुख्यालय भेजा गया. वहीं इस अभियान को लेकर एक शार्ट फिल्म बनाई गई है, जिसको आईटीबीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

देहरादून: नंदादेवी ईस्ट से 13 मई को पर्वतारोहण के लिए गए 13 सदस्यीय दल में से आठ पर्वतारोही लापता हो गए थे. जिसके बाद उनको रेस्क्यू करने का जिम्मा आईटीबीपी को सौंपा गया. इस ऑपरेशन में रेस्क्यू दल को मौसम की चुनौतियों के बीच काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. वहीं इस अभियान पर एक शार्ट फिल्म भी बनाई गई है. जिसमें हिमवीरों के अदम्य साहस को दिखाया गया है.

  • Operation 'Daredevils' by ITBP...A Film (Hindi)

    A short film on ITBP's search and retrieval mission in the high Himalayas in June-July, 2019. ITBP mountaineers struggled bad weather and terrain conditions to conduct an epic mission near Nanda Devi East.https://t.co/9oJZ3fjMQO pic.twitter.com/rsfuPHRH7a

    — ITBP (@ITBP_official) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौर हो कि 13 मई को मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट के लिए 13 सदस्यीय दल गया था. जिसमें ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, जोन चार्लिस मैकलर्न, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, अमेरिका के एंथोनी सुडेकम, रोनाल्ड बीमेल, ऑस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मैकन्स और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडेय शामिल थे. नंदादेवी की चोटी पर पहुंचने से पहले उनसे संपर्क टूट गया. बाद में सर्च अभियान के दौरान बर्फ में सात शव दिखाई दिए. हेलीकॉप्टर द्वारा इन्हें निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन खतरनाक दर्रे और खराब मौसम की वजह से सारी कोशिशें नाकाम रहीं.

जिसके बाद अब आईटीबीपी के जवान पैदल ही मिशन पर निकले. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को डेयर डेविल्स नाम दिया गया. दो जून को सात शवों को बीस हजार फीट से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बने कैंप वन में लाया गया. तीन जून को यहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर में शवों को लिफ्ट कर जिला मुख्यालय भेजा गया. वहीं इस अभियान को लेकर एक शार्ट फिल्म बनाई गई है, जिसको आईटीबीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Intro:Body:

नंदा देवी रेस्क्यू ऑपरेशन : डेयर डेविल्स के अद्मय साहस पर बनी शॉट फिल्म, हिमवीरों का दिखा पराक्रम

nanda devi rescue opreation short film by itbp jawan



देहरादून: मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट से 13 मई को  पर्वतारोहण के लिए गए 13 सदस्यीय दल में से आठ पर्वतारोही लापता हो गए थे. इस कठिन अभियान को आईटीबीपी द्वारा किया गया. कई दिनों के अभियान के बाद आईटीबीपी के जवानों ने अहम भूमिका निभाई. नंदा देवी ईस्ट में लापता सात पर्वतारोहियों के खोजने वाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस को मौसम की चुनौतियों के बीच काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. वहीं इस अभियान पर एक शॉट फिल्म भी बनाई गई है. जिसमें हिमवीरों के अदम्य साहस को दिखाया गया है.



गौर हो कि 13 मई को मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट के लिए 13 सदस्यीय दल में से ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, जोन चार्लिस मैकलर्न, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, अमेरिका के एंथोनी सुडेकम, रोनाल्ड बीमेल, ऑस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मैकन्स और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडेय पर्वतारोहण के लिए गए थे. सर्च अभियान के दौरान बर्फ में पांच शव दिखाई दिए थे. खतरनाक दर्रे होने से सेना के हेलीकॉप्टर से इन्हें निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन काफी दिनों तक मौसम चुनौती बना रहा. जिसके बाद अब सेना और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पैदल ही मिशन पर निकली थी. आइटीबीपी ने इसको डेविल्स अभियान नाम दिया था. दो जून को सात शवों को बीस हजार फीट की ऊंचाई पर लाकर 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बने कैंप वन में लाया गया. तीन जून को यहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर में लिफ्ट कर भेजा था. 


Conclusion:
Last Updated : Aug 16, 2019, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.