ऋषिकेशः इन दिनों नमामि गंगे की टीम गंगा स्वछता को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है. अभियान में टीम लोगों को गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ रखने को लेकर जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में नमामि गंगे की टीम यमकेश्वर ब्लॉक के दूरस्थ गांव टोला पहुंची. जहां पर उन्होंने गंगा सफाई अभियान से ग्रामीणों को जोड़ते हुए उन्हें गंगा की सहायक नदियों को साफ रखने का संकल्प दिलाया.
यमकेश्वर ब्लॉक के टोला गांव पहुंची नमामि गंगे की टीम ने ग्रामीणों को गंगा सफाई अभियान की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों को बताया कि गंगा सफाई अभियान में कैसे उनकी अहम भूमिका है. इस दौरान नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता ने ग्रामीणों को गंगा और सहायक नदियों को साफ रखने की शपथ भी दिलाई. यमकेश्वर विकासखंड में करीब आधा दर्जन गधेरे और नदियां हैं, जो सीधे गंगा में मिलती हैं.
ये भी पढ़ेंः पानी के कनेक्शन को लेकर पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला, VIDEO वायरल
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गंगा सफाई अभियान से जुड़कर पर वो बेहद खुश हैं. अब गंगा में मिलने वाली नदियां साफ होंगी. जिसे लेकर उन्होंने शपथ ली है. बता दें कि गोमुख से निकलने का बाद तराई क्षेत्रों में पंहुचते-पंहुचते गंगा में कई छोटी-छोटी सहायक नदियां, गाड और गदेरे शामिल होते हैं और काफी मात्रा में पानी गंगा में जाता है. यही कारण है कि अब नमामि गंगे की टीम गांवों तक पंहुचकर लोगों को जागरूक कर रही है.