ETV Bharat / state

नमामि गंगे परियोजना बनी परेशानी का सबब, धूल फांकने को मजबूर राहगीर

ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य ऋषिकेश से लेकर लकड़ घाट तक किया जा रहा है. इस वजह से शहर में जगह-जगह गड्ढे खोदे गए है.

Rishikesh
author img

By

Published : May 31, 2019, 4:52 PM IST

Updated : May 31, 2019, 5:42 PM IST

ऋषिकेश: शहर में इन दिनों नमामि गंगे परियोजना के तहत कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन ये विकास कार्य स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए है. क्योंकि इन निर्माण कार्यो की वजह से स्थानीय दुकानदार और राहगीर धूल फांकने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.

पढ़ें- गृह मंत्री बने अमित शाह, एक नजर उनके राजनीतिक सफर पर

बता दें कि ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य ऋषिकेश से लेकर लकड़ घाट तक किया जा रहा है. इस वजह से शहर में जगह-जगह गड्ढे खोदे गए है. सड़क के किनारे मिट्टी पड़ी हुई है. जिस कारण यहां पूरे दिन धूल उड़ती रहती है. स्थानीय लोग कई बार ठेकेदारों से यहां पानी का छिड़काव करने के लिए कह चुके हैं, लेकिन ठेकेदार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

नमामि गंगे परियोजना बनी परेशानी का सबब

स्थानीय लोगों की माने तो इस धूल की वजह से वो बीमार हो रहे हैं और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. लोगों की मांग है कि कार्यदायी संस्था सड़क किनारे पड़ी मिट्टी पर पानी का छिड़काव करें. स्थानीय लोगों ने इस बारे में अपने पार्षदों से भी गुहार लगाई है. वार्ड नंबर 28 के पार्षद लव कांबोज और वार्ड नंबर 27 के पार्षद शौकत अली से इस बारे में स्थानीय ने शिकायत की है. दोनों पार्षदों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में ठेकेदार और प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा दिया है. साथ ही उनका कहना है कि यदि इसके बाद इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया तो वो स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन करेंगे.

पढ़ें- देवभूमि के इन व्यंजनों के देश-विदेश के लोग हैं मुरीद, इन से है उत्तराखंड की खास पहचान

हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भी नमामि गंगे परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया था. इस दौरान यहां कई खामियां पाई गई थी. इस पर उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को फटकार भी लगाई थी. इसके अलावा परियोजना प्रबंधक संदीप कश्यप ने ठेकेदार को निर्माण कार्य के आस पास पड़ी मिट्टी पर पानी के छिड़काव का आदेश दिया था.

ऋषिकेश: शहर में इन दिनों नमामि गंगे परियोजना के तहत कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन ये विकास कार्य स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए है. क्योंकि इन निर्माण कार्यो की वजह से स्थानीय दुकानदार और राहगीर धूल फांकने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.

पढ़ें- गृह मंत्री बने अमित शाह, एक नजर उनके राजनीतिक सफर पर

बता दें कि ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य ऋषिकेश से लेकर लकड़ घाट तक किया जा रहा है. इस वजह से शहर में जगह-जगह गड्ढे खोदे गए है. सड़क के किनारे मिट्टी पड़ी हुई है. जिस कारण यहां पूरे दिन धूल उड़ती रहती है. स्थानीय लोग कई बार ठेकेदारों से यहां पानी का छिड़काव करने के लिए कह चुके हैं, लेकिन ठेकेदार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

नमामि गंगे परियोजना बनी परेशानी का सबब

स्थानीय लोगों की माने तो इस धूल की वजह से वो बीमार हो रहे हैं और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. लोगों की मांग है कि कार्यदायी संस्था सड़क किनारे पड़ी मिट्टी पर पानी का छिड़काव करें. स्थानीय लोगों ने इस बारे में अपने पार्षदों से भी गुहार लगाई है. वार्ड नंबर 28 के पार्षद लव कांबोज और वार्ड नंबर 27 के पार्षद शौकत अली से इस बारे में स्थानीय ने शिकायत की है. दोनों पार्षदों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में ठेकेदार और प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा दिया है. साथ ही उनका कहना है कि यदि इसके बाद इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया तो वो स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन करेंगे.

पढ़ें- देवभूमि के इन व्यंजनों के देश-विदेश के लोग हैं मुरीद, इन से है उत्तराखंड की खास पहचान

हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भी नमामि गंगे परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया था. इस दौरान यहां कई खामियां पाई गई थी. इस पर उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को फटकार भी लगाई थी. इसके अलावा परियोजना प्रबंधक संदीप कश्यप ने ठेकेदार को निर्माण कार्य के आस पास पड़ी मिट्टी पर पानी के छिड़काव का आदेश दिया था.

Intro:feed send on LU
ऋषिकेश-- ऋषिकेश में इन दिनों धूल ही धूल है जी हां नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चल रहे सीवर लाइन के कार्य में कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण इस कदर धूल फैल गई है कि लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है यहां तक कि लोगों के खाने से लेकर हर चीज में धूल ही धूल भर गई है अब धूल के कारण लोग बीमार भी होने लगे हैं, धूल से परेशान लोग अब ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


Body:वी/ओ-- ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है यह कार्य ऋषिकेश से लेकर लकड़ घाट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक किया जाना है पिछले 3 माह से इस परियोजना पर कार्य चल रहा है लेकिन कार्यदाई संस्था की लापरवाही के चलते सड़क के किनारे सड़कों को खुद कर पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी से पढ़ाई कर दी गई है लेकिन वाहनों की आवाजाही के चलते सारी मिट्टी सड़कों पर आ जाती है जिस कारण आने-जाने वाले वाहनों के कारण धूल उड़ रही है धूल के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि उनके घरों में खाने-पीने से लेकर बिस्तर तक में धूल ही धूल हो गई है साथ ही लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है अब लोगों की मांग है कि कार्यदाई संस्था इस और ध्यान दें और बराबर मिट्टी पर पानी का छिड़काव करें ताकि उनको दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

बाईट--सीताराम सेमवाल(स्थानीय निवासी)
बाईट--सत्यप्रकाश सारस्वत(स्थानीय निवासी)

वी/ओ-- धूल के कारण परेशान हो चुकी जनता अब स्थानीय पार्षदों के पास जाकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रही है वार्ड नंबर 28 के पार्षद लव कांबोज और वार्ड नंबर 27 के पार्षद शौकत अली का कहना है कि धूल मिट्टी के कारण परेशान लोग अपनी शिकायतों को लेकर मेरे पास आ रहे हैं मैं उनकी समस्या को लेकर संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों को अवगत करा दिया है लेकिन अभी तक इस और किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है अगर जल्दी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो स्थानीय लोगों को साथ लेकर एक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

बाईट--शौकत अली(पार्षद नगर निगम)
बाईट--लव काम्बोज(पार्षद नगर निगम)


Conclusion:वी/ओ-- पिछले 3 माह से चल रहे नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन के कार्य के कारण लगातार लोग परेशान हो रहे हैं लोगों ने अपनी परेशानी कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने रखी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया हालांकि अभी कुछ दिनों पहले साइट पर पहुंचे परियोजना प्रबंधक संदीप कश्यप से जब बात की गई थी तो उनका कहना था कि ठेकेदार द्वारा लगातार पानी के टैंकर लगाकर मिट्टी पर छिड़काव किया जाएगा ताकि धूल मिट्टी ना उड़े लेकिन अधिकारी की बात भी ढाक के तीन पात ही रही अभी तक ना ही कोई टैंकर आया है ना ही पानी का छिड़काव हुआ है धूल बेहिसाब उड़-उड़ कर लोगों जीना मुहाल कर रही है।

बाईट--संदीप कश्यप(परियोजना प्रबंधक,नमामि गंगे)
Last Updated : May 31, 2019, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.