ETV Bharat / state

नगर पंचायत बेरीनाग बनेगी नगर पालिका परिषद, सीएम धामी ने दी सहमति - उत्तराखंड परिवहन निगम

Chief Minister Pushkar Singh Dhami उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़े फैसले लिए हैं. दरअसल नगर पंचायत बेरीनाग को नगर पालिका परिषद बेरीनाग बनाने पर सीएम ने सहमति व्यक्त की है. साथ ही रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा सीएम ने तमाम विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 7:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पहले से ही कुछ खास ठीक नहीं है. वहीं, डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर ना जाकर स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं को लचर करने की कवायत में जुटे हुए हैं. जिसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल, लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे आयुर्वेदिक चिकित्सा के तीन डॉक्टरों हरमीत कौर, डॉ प्रीति सारस्वत और डॉ. सर्वान्स मालवीय की सेवाएं समाप्त करने के प्रस्ताव पर सीएम धामी ने सहमति जता दी है.

बेरीनाग क्षेत्र को नगर पालिका परिषद की सौगात पिथौरागढ़ की नगर पंचायत बेरीनाग को नगर पालिका परिषद बेरीनाग के रूप में गठित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहमति जता दी है. साथ ही शासन ने नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम और नैनीताल के वार्डों के परिसीमन को लेकर भी तमाम जरूरी निर्देश जारी किए हैं.

30 अगस्त को महिलाओं को मिलेगा निशुल्क यात्रा का लाभ: 30 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा. जिस संबंध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने मांगा भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के लंबित जांचों का ब्यौरा, बड़े 'एक्शन' की तैयारी में सरकार

तमाम विकास कार्यों के लिए सीएम ने दी वित्तीय स्वीकृति: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र में सैनिक मिलन केंद्र की स्थापना के लिए 162.26 लाख रुपए, चमोली के विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ में पुलना-1 में पार्किंग के निर्माण के लिए बची हुई धनराशि 66.51 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. साथ ही पिथौरागढ़ की ग्राम पंचायत सूरौण के छुर्मल में मेला स्थान के सौंदर्यीकरण और धर्मशाला के निर्माण के लिए 63 लाख रुपए, चंपावत में घटकु-हिडिम्बा मंदिर को कुमाऊनी शैली में निर्माण कराए जाने के लिए 94.40 लाख रुपए और चंपावत के विकासखंड बाराकोट की ग्राम पंचायत खोला सुनार में टाइल्स निर्माण कार्य के लिए 23.07 लाख रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

ये भी पढ़ें: केंद्र से उत्तराखंड को मिलेगा 951 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज, CM धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पहले से ही कुछ खास ठीक नहीं है. वहीं, डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर ना जाकर स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं को लचर करने की कवायत में जुटे हुए हैं. जिसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल, लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे आयुर्वेदिक चिकित्सा के तीन डॉक्टरों हरमीत कौर, डॉ प्रीति सारस्वत और डॉ. सर्वान्स मालवीय की सेवाएं समाप्त करने के प्रस्ताव पर सीएम धामी ने सहमति जता दी है.

बेरीनाग क्षेत्र को नगर पालिका परिषद की सौगात पिथौरागढ़ की नगर पंचायत बेरीनाग को नगर पालिका परिषद बेरीनाग के रूप में गठित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहमति जता दी है. साथ ही शासन ने नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम और नैनीताल के वार्डों के परिसीमन को लेकर भी तमाम जरूरी निर्देश जारी किए हैं.

30 अगस्त को महिलाओं को मिलेगा निशुल्क यात्रा का लाभ: 30 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा. जिस संबंध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने मांगा भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के लंबित जांचों का ब्यौरा, बड़े 'एक्शन' की तैयारी में सरकार

तमाम विकास कार्यों के लिए सीएम ने दी वित्तीय स्वीकृति: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र में सैनिक मिलन केंद्र की स्थापना के लिए 162.26 लाख रुपए, चमोली के विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ में पुलना-1 में पार्किंग के निर्माण के लिए बची हुई धनराशि 66.51 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. साथ ही पिथौरागढ़ की ग्राम पंचायत सूरौण के छुर्मल में मेला स्थान के सौंदर्यीकरण और धर्मशाला के निर्माण के लिए 63 लाख रुपए, चंपावत में घटकु-हिडिम्बा मंदिर को कुमाऊनी शैली में निर्माण कराए जाने के लिए 94.40 लाख रुपए और चंपावत के विकासखंड बाराकोट की ग्राम पंचायत खोला सुनार में टाइल्स निर्माण कार्य के लिए 23.07 लाख रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

ये भी पढ़ें: केंद्र से उत्तराखंड को मिलेगा 951 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज, CM धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.