देहरादूनः नगर निगम पॉलीथिन को बेचने और इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. जिसको लेकर नगर निगम ने पच्चास टीमों का गठन कर दिया है. जो पॉलीथिन के इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
बता दें कि, नगर निगम पिछले तीन महीने से लोगों को प्लास्टिक और पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक के लिए कई तरह के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. साथ ही पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने लिए आग्रह भी कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःटिहरी डैम को बेचे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, हरदा की अगुवाई में होगा बड़ा प्रदर्शन
वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि हमने सभी से आग्रह किया था कि पॉलीथिन का इस्तेमाल करना बंद कर दें. वहीं, कोई भी पॉलीथिन का इस्तेमाल करता नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जुर्माना राशि वसूला जाएगा. इसके लिए निगम ने 50 टीमों का गठन किया है. जो पॉलीथिन इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.