ऋषिकेश: नगर क्षेत्र में बिना स्वास्थ्य परीक्षण के मांस की बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए, छह मांस व्यवसायियों को नोटिस जारी किया है. वहीं, इस कार्रवाई को देख कुछ व्यवसाई अपनी दुकान को बंदकर रफूचक्कर हो गए.
बता दें कि ऋषिकेश के इंदिरा नगर स्थित मांस की दुकानों में नियमों को ताक पर रख मांस की बिक्री की जा रही है. जिस पर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए, मांस व्यवसायियों की दुकानों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पाया कि लोगों को परोसे जाने वाले मांस का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाया जा रहा है. यह मांस स्लाटर हाउस से भी कटकर नहीं आ रहा है.
वहीं, कई लोग ऐसे भी पाये गए हैं जो अपनी दुकान बिना लाइसेंस के ही संचालित कर रहे हैं और कुछ का लाइसेंस की समयावधि भी समाप्त हो चुकी है. ऐसे में संयुक्त टीम ने इन दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर सवालों के घेरे में उत्तराखंड जल विद्युत निगम, जानिए क्या है मामला
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि छह मीट विक्रेताओं को बिना मांस की जांच कराएं मीट बिक्री करने पर नोटिस जारी किया गया है. वहीं, स्लाटर हाउस में यह मांस कटाना और डॉक्टरों से मांस का निरीक्षण करना चाहिए. अगर, मांस विक्रेता नियमों का पालन नहीं करते हैं. तो उनके खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा.