मसूरी: टिहरी-मसूरी बाईपास रोड (Mussoorie Tehri Bypass Road) पर आज सुबह क्लब के पास एक ट्रक खराब हो गया. इस कारण सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. उत्तरकाशी, टिहरी, धनौल्टी, चम्बा के राहगीरों को मसूरी टिहरी बाइपास रोड जाम से होने से दो से तीन घंटे का इंतजार करना पड़ा.
मसूरी पुलिस की टीम एसआई विनय शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और मैकेनिक की मदद से ट्रक को ठीक कराया. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने कई गाड़ियों को धक्का लगाकर सड़क से हटाया. जब जाकर यातायात को सुचारू किया जा सका.
पढ़ें- रुड़की रेलवे स्टेशन समेत 23 धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, अधीक्षक कार्यालय को मिला पत्र
एसआई विनय शर्मा ने बताया कि सुबह के समय एक ट्रक मसूरी टिहरी बाइपास पर क्लब के पास सड़क के बीचों बीच खराब हो गया था. इस कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. ट्रक को हटाने के लिए जेसीबी भी बुलानी पड़ी लेकिन मैकेनिक ने ट्रक को करीब 2 से 3 घंटे के बाद ठीक किया.