ETV Bharat / state

विदिशा डोभाल का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में चयन, परिवार में खुशी की लहर - Mussoorie student Vidisha Doval

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली की थिएटर इन एजुकेशन कंपनी में विशेष ऑनलाइन कार्यशाला के लिए मसूरी की छात्रा विदिशा का चयन किया गया है.

Vidisha Doval selected in National School of Drama
विदिशा डोभाल
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:16 PM IST

मसूरी: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली (National School of Drama New Delhi) की टाई कंपनी द्वारा बच्चों की विशेष ऑनलाइन कार्यशाला (Exclusive Online Workshop) में मसूरी के वेवरली कॉन्वेंट स्कूल (Waverly Convent School) की छात्रा विदिशा डोभाल का चयन (Selection of student Vidisha dobhal) हुआ है. जिसके बाद से परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.

बता दें कि वर्तमान में विदिशा डोभाल (Vidisha dobhal) देहरादून में रहती हैं. वो मसूरी के सीजेएम वेवरली काॅन्वेंट स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा हैं. उनका चयन देश के प्रतिष्ठित इंस्टीटयूट नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली की थिएटर इन एजुकेशन कंपनी (Theater In Education Company) में विशेष ऑनलाइन कार्यशाला के लिए किया गया है. भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा उत्तराखंड (Bharatiya Jana Natya Sangha IPTA Uttarakhand) के प्रदेश अध्यक्ष रंगमंच समीक्षक वीके डोभाल ने बताया कि ये हमारे लिए हर्ष की बात है कि कार्यशाला के लिये पूरे देशभर से 300 बच्चों में उनकी बेटी का भी चयन हुआ है.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: हल्द्वानी की बेटी इदित्री ने तैयार की भारतीय खिलाड़ियों की ड्रेस

उन्होंने कहा कि रंगकर्म बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन में एक बेहतर इंसान बनाने में सहायक होता है. विदिशा डोभाल के चयन पर वरिष्ठ रंगकर्मी टीके अग्रवाल, हरिओम पाली, भानु बंगवाल, अनुज, युक्ति गर्विता, अनय सतीश और निमिष भटनागर सहित मसूरी के निवासियों ने हर्ष जताया है.

मसूरी: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली (National School of Drama New Delhi) की टाई कंपनी द्वारा बच्चों की विशेष ऑनलाइन कार्यशाला (Exclusive Online Workshop) में मसूरी के वेवरली कॉन्वेंट स्कूल (Waverly Convent School) की छात्रा विदिशा डोभाल का चयन (Selection of student Vidisha dobhal) हुआ है. जिसके बाद से परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.

बता दें कि वर्तमान में विदिशा डोभाल (Vidisha dobhal) देहरादून में रहती हैं. वो मसूरी के सीजेएम वेवरली काॅन्वेंट स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा हैं. उनका चयन देश के प्रतिष्ठित इंस्टीटयूट नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली की थिएटर इन एजुकेशन कंपनी (Theater In Education Company) में विशेष ऑनलाइन कार्यशाला के लिए किया गया है. भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा उत्तराखंड (Bharatiya Jana Natya Sangha IPTA Uttarakhand) के प्रदेश अध्यक्ष रंगमंच समीक्षक वीके डोभाल ने बताया कि ये हमारे लिए हर्ष की बात है कि कार्यशाला के लिये पूरे देशभर से 300 बच्चों में उनकी बेटी का भी चयन हुआ है.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: हल्द्वानी की बेटी इदित्री ने तैयार की भारतीय खिलाड़ियों की ड्रेस

उन्होंने कहा कि रंगकर्म बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन में एक बेहतर इंसान बनाने में सहायक होता है. विदिशा डोभाल के चयन पर वरिष्ठ रंगकर्मी टीके अग्रवाल, हरिओम पाली, भानु बंगवाल, अनुज, युक्ति गर्विता, अनय सतीश और निमिष भटनागर सहित मसूरी के निवासियों ने हर्ष जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.