मसूरी: बीती शाम को मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने माल रोड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान माल रोड पर दुकान के बाहर सामान लगाने वाले 13 लोगों के ₹10 हजार के चालान किए. वहीं, प्रतिबंधित समय पर माल रोड पर वाहन चलाने वाले व सड़क किनारे वाहनों को पार्क करने वाले करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोगों का चालान किया. इस दौरान ए़सडीएम की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा.
हालांकि, एसडीएम की कार्रवाई को लेकर व्यापारी वर्ग में खासी नाराजगी देखने को मिली. व्यापारियों का कहना था कि इस समय मसूरी में व्यापार पूरी तरीके से ठप है. ऐसे में एसडीएम दुकानदारों पर कार्रवाई कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं.
एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने कहा कि माल रोड को व्यवस्थित, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाये जाने को लेकर उनके द्वारा पहले भी कार्रवाई की गई थी. उस दौरान लोगों को दुकान के बाहर सामान न रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कई दुकानदार निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे. उनके खिलाफ आज कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में तख्तापलट की अफवाहों का बाजार गर्म, CM बोले- षड्यंत्र से जुड़ा है राजनीति का इतिहास
एसडीएम ने कहा कि माल रोड पर अनाधिकृत रूप से वाहनों को सड़क किनारे पार्क किया जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में उन लोगों के भी चालान किए गए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कई पक्के अतिक्रमण और निर्माण को लेकर भी कार्रवाई भी की जाएगी.