ETV Bharat / state

मसूरी एसडीएम ने माल रोड का किया निरीक्षण, बढ़ते अतिक्रमण पर जताई नाराजगी - सभी शौचालयों से तत्काल कब्जों को हटाने के निर्देश

मसूरी के माल रोड में अव्यवस्थाओं और बढ़ते अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताई है. एसडीएम दुर्गापाल ने मसूरी नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ माल रोड के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

Mussoorie Mall Road
मसूरी एसडीएम ने माल रोड का किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 28, 2022, 9:53 AM IST

मसूरी: माल रोड में अव्यवस्थाओं और बढ़ते अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश हैं. मसूरी माल रोड में शौचालयों की कमी और पुराने शौचालयों की मरम्मत किए जाने को लेकर एसडीएम दुर्गापाल ने मसूरी नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ माल रोड के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

वहीं, माल रोड पर स्थित शौचालय पर हुए कब्जों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारियों को सभी शौचालयों से तत्काल कब्जों को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नगरपालिका की संपत्ति पर लोग खुलेआम कब्जा कर रहे हैं. परंतु नगर पालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर भी लगातार अतिक्रमण कर लोग पटरी लगाने का काम कर रहे हैं, जिससे माल रोड अव्यवस्थित लगने लगी है.

उन्होंने अधिशासी अधिकारी को तत्काल माल रोड पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि मसूरी माल रोड में शौचालय की भारी कमी है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतें पेश आती हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या 11 लाख पार, अब तक 91 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

स्थानीय लोगों ने प्रशासन के द्वारा मसूरी माल रोड में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं के बिना ही पर्यटन सीजन शुरू किये जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और नगर पालिका के अधिकारी काफी देर से जागे हैं. उन्होंने कहा कि जो काम दिसंबर-जनवरी में होने थे, वह काम पर्यटन सीजन शुरू होने पर किये जा रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि प्रशासन मसूरी की व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने को लेकर कोई ठोस रणनीति के तहत काम नहीं कर रहा है. मसूरी माल रोड मछली बाजार बन चुका है, लेकिन प्रशासन का अमला आंख बंद किए है.

मसूरी: माल रोड में अव्यवस्थाओं और बढ़ते अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश हैं. मसूरी माल रोड में शौचालयों की कमी और पुराने शौचालयों की मरम्मत किए जाने को लेकर एसडीएम दुर्गापाल ने मसूरी नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ माल रोड के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

वहीं, माल रोड पर स्थित शौचालय पर हुए कब्जों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारियों को सभी शौचालयों से तत्काल कब्जों को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नगरपालिका की संपत्ति पर लोग खुलेआम कब्जा कर रहे हैं. परंतु नगर पालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर भी लगातार अतिक्रमण कर लोग पटरी लगाने का काम कर रहे हैं, जिससे माल रोड अव्यवस्थित लगने लगी है.

उन्होंने अधिशासी अधिकारी को तत्काल माल रोड पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि मसूरी माल रोड में शौचालय की भारी कमी है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतें पेश आती हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या 11 लाख पार, अब तक 91 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

स्थानीय लोगों ने प्रशासन के द्वारा मसूरी माल रोड में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं के बिना ही पर्यटन सीजन शुरू किये जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और नगर पालिका के अधिकारी काफी देर से जागे हैं. उन्होंने कहा कि जो काम दिसंबर-जनवरी में होने थे, वह काम पर्यटन सीजन शुरू होने पर किये जा रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि प्रशासन मसूरी की व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने को लेकर कोई ठोस रणनीति के तहत काम नहीं कर रहा है. मसूरी माल रोड मछली बाजार बन चुका है, लेकिन प्रशासन का अमला आंख बंद किए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.