ETV Bharat / state

मसूरी: पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को किया जागरूक

मसूरी शहर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसके चलते मसूरी पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. बिना मास्क और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की.

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:30 PM IST

social distancing
मसूरी पुलिस की कार्रवाई

मसूरी: कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए मसूरी पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया. कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में मसूरी के विभिन्न चौकों पर चेकिंग कर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में मसूरी के विभिन्न चौकों पर चेकिंग की गई. मास्क ना पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कोतवाल द्वारा मास्क ना पहनने वालों से दंड स्वरूप मास्क मंगवाए गए. उनके द्वारा मसूरी में लोगों को मास्क बंटवाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया गया.

पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को किया जागरूक.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार की ओर से समय-समय एडवाइजरी जारी की जा रही है. इसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. ऐसे में कई लोग इसका उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक कर चेतावनी देकर छोड़ा गया है.

पढ़ें: BJP विधायक के भतीजे को CPU दरोगा से बदतमीजी पड़ी भारी, केस दर्ज

उन्होंने बताया कि शनिवार से पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों और बिना मास्क के बाजार में घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. वहीं, कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना जरूरी है.

मसूरी: कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए मसूरी पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया. कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में मसूरी के विभिन्न चौकों पर चेकिंग कर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में मसूरी के विभिन्न चौकों पर चेकिंग की गई. मास्क ना पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कोतवाल द्वारा मास्क ना पहनने वालों से दंड स्वरूप मास्क मंगवाए गए. उनके द्वारा मसूरी में लोगों को मास्क बंटवाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया गया.

पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को किया जागरूक.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार की ओर से समय-समय एडवाइजरी जारी की जा रही है. इसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. ऐसे में कई लोग इसका उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक कर चेतावनी देकर छोड़ा गया है.

पढ़ें: BJP विधायक के भतीजे को CPU दरोगा से बदतमीजी पड़ी भारी, केस दर्ज

उन्होंने बताया कि शनिवार से पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों और बिना मास्क के बाजार में घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. वहीं, कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना जरूरी है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.