मसूरी: शनिवार से रमजान का पाक महीन शुरू होने जा रहा है. इस दौरान किसी भी तरह से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन का न हो इसको लेकर पुलिस-प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. इसी संबंध में मसूरी पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक भी की.
बैठक में मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी और मसूरी कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से रमजान में भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन को करने को कहा है. पुलिस-प्रशासन ने मुस्लिम समाज से रमजान में नमाज घर पर ही अदा करने की अपील की है.
पढ़ें- ऋषिकेश नगर निगम में मिजोरम की तर्ज पर लगेंगी सब्जियों की दुकानें, जानें वजह
बैठक में पुलिस ने साफ किया है कि यदि रमजान में कोई भी लॉकडाउन या सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लंढौरा जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद वसीम ने बताया कि सभी मुस्लिम लॉकडाउन के मद्देनजर घर पर ही इबादत करेंगे और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखेंगे.