मसूरी: जनपद उत्तरकाशी में मजदूरी करने वाला एक व्यक्ति घर जाते समय गुम हो गया. मजदूर के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने गुम हुए व्यक्ति को लक्ष्मणपुरी क्षेत्र से ढूंढकर कर परिजनों को सौंप दिया है.
एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसके जीजा उत्तरकाशी में मजदूरी करते थे. वे चार दिन पहले वहां से चले थे. उन्होंने आखिरी बार सुवाखोली से फोन किया था. उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है.
ये भी पढ़ें : अभिभावकों की शिकायत पर RTE को लेकर बाल आयोग ने शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र
सूचना मिलते ही पुलिस ने खोजबीन शुरू की. आखिरकार पुलिस ने गुम हुए व्यक्ति को लक्ष्मणपुरी क्षेत्र से ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि वो व्यक्ति मानसिक रूप से कभी-कभी विक्षिप्त हो जाता था.
एसआई कंडारी ने बताया कि उसका नाम राजेश उम्र 35 पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ग्राम रेड़ी मुस्तकम थाना फतेहपुर छुटमलपुुर जिला सहारनपुर है. पुलिस ने व्यक्ति को उसके परिजनों को सौंप दिया है.