ETV Bharat / state

मसूरी में होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन से चोरी, CCTV फुटेज के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 9:33 PM IST

मसूरी स्थित होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन के लॉकर से रुपये चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोरों को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसूरी: होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन का लॉक तोड़ गल्ले से रुपया लेकर चोर फरार हो गए. मामले में होटल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरों के पास से ₹10,600 बरामद किया. साथ ही मोबाइल और चोरी में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की.

मसूरी पुलिस ने कहा कि राम प्रसाद बडोनी, पुत्र रवि दत्त बडोनी ने मसूरी कोतवाली में तहरीर दी. जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा उनके होटल शिवा पैलेस के रिसेप्शन का लॉक तोड़कर गल्ले में रखें रुपए अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए. मामले में मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली के निर्देश के पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457/380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

मामले में एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की. जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति होटल के रिसेप्शन में घुसकर चोरी करते दिखाई दिए. संदिग्ध व्यक्ति की नशे के आदी के लोगों की पुलिस द्वारा तैयार प्रोफाइल से मिलान करने पर पहचान हो गई.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अभिषेक और लक्ष्मण, निवासी चूना खाला मसूरी के रूप में की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की नकदी भी बरामद कर लिया. पूछताछ में अभियुक्तों ने कहा वह नशे के आदी हैं और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने चोरों के पास से ₹10,600 बरामद किया. साथ ही मोबाइल और चोरी में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रेमिका से उधारी वापस मांगना युवक को पड़ा भारी, युवती के बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने गोली मारी

खाई में गिरकर एक व्यक्ति चोटिल: मसूरी लाइब्रेरी से पेट्रसेन पंप देहरादून मार्ग के बीच कुंज भवन के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से व्यक्ति को करीब 70 मीटर नीचे खाई में रेस्क्यू किया. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय लंढौर भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने कहा कि सुधीर (36 वर्ष) पुत्र गौरव बहादुर, निवासी हुसैनगंज, मसूरी अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिर गया. सूचना पर तत्काल चौकी लाइब्रेरी पुलिस आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद कुंज भवन के पास खाई में गिरे व्यक्ति को स्थानीयों की मदद से निकाला गया. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मसूरी उप जिला चिकित्सालय लंढौर भेजा गया.

मसूरी: होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन का लॉक तोड़ गल्ले से रुपया लेकर चोर फरार हो गए. मामले में होटल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरों के पास से ₹10,600 बरामद किया. साथ ही मोबाइल और चोरी में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की.

मसूरी पुलिस ने कहा कि राम प्रसाद बडोनी, पुत्र रवि दत्त बडोनी ने मसूरी कोतवाली में तहरीर दी. जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा उनके होटल शिवा पैलेस के रिसेप्शन का लॉक तोड़कर गल्ले में रखें रुपए अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए. मामले में मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली के निर्देश के पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457/380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

मामले में एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की. जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति होटल के रिसेप्शन में घुसकर चोरी करते दिखाई दिए. संदिग्ध व्यक्ति की नशे के आदी के लोगों की पुलिस द्वारा तैयार प्रोफाइल से मिलान करने पर पहचान हो गई.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अभिषेक और लक्ष्मण, निवासी चूना खाला मसूरी के रूप में की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की नकदी भी बरामद कर लिया. पूछताछ में अभियुक्तों ने कहा वह नशे के आदी हैं और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने चोरों के पास से ₹10,600 बरामद किया. साथ ही मोबाइल और चोरी में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रेमिका से उधारी वापस मांगना युवक को पड़ा भारी, युवती के बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने गोली मारी

खाई में गिरकर एक व्यक्ति चोटिल: मसूरी लाइब्रेरी से पेट्रसेन पंप देहरादून मार्ग के बीच कुंज भवन के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से व्यक्ति को करीब 70 मीटर नीचे खाई में रेस्क्यू किया. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय लंढौर भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने कहा कि सुधीर (36 वर्ष) पुत्र गौरव बहादुर, निवासी हुसैनगंज, मसूरी अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिर गया. सूचना पर तत्काल चौकी लाइब्रेरी पुलिस आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद कुंज भवन के पास खाई में गिरे व्यक्ति को स्थानीयों की मदद से निकाला गया. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मसूरी उप जिला चिकित्सालय लंढौर भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.