मसूरीः पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी का मेडिकल कराकर देहरादून कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी आईटीबीपी में बतौर सिपाही तैनात था.
दरअसल, मसूरी कोतवाली में बीती 5 दिसंबर को एक युवती ने दुष्कर्म करने की शिकायत (rape case in mussoorie) दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मसूरी पुलिस को आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए. जिसके बाद मसूरी पुलिस ने आरोपी मोहन सिंह दानू के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, पूरे मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक पिंकी पंवार थाना कैंट को दी गई है. तमाम विवेचना के बाद आरोपी मोहन सिंह दानू पुत्र स्व. हिम्मत सिंह (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम खुन्ती, थाना बलवाकोट, तहसील धारचूला, जिला पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया.
जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस की मानें तो मोहन सिंह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में सिपाही के पद पर तैनात था. जो मसूरी के ITBP अकादमी काम्बेट विंग में रह रहा था.