मसूरी: कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के चार जिलों में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया था. बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे है. ऐसे लोगों पर मसूरी पुलिस कार्रवाई कर रही है.
रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के बाबजूद कई लोगों मॉल रोड पर घूम रहे थे. ऐसे लोगों का सिर्फ पुलिस चालान काटा, बल्कि उन्हें लॉकडाउन का पाठ भी पढ़ाया. हालांकि, कुछ लोगों को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6104 पहुंची, आज मिले 143 केस
एसआई सूरज कंडारी ने पुलिस लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. साथ ही इस दौरान लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकें. मसूरी में सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकान ही खुली है. बाकी सब बंद है. बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 143 मामले सामने आए हैं.