मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध होर्डिंग और पोस्टर को लेकर पालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. इसी कड़ी में मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने माल रोड की सुंदरता को बिगाड़ रहे अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाए. अवैध होर्डिंग और पोस्टर हटने के बाद माल रोड की खूबसूरती निखर कर सामने आ रही है.
बता दें कि बीते दिनों देहरादून डीएम सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) ने मसूरी माल रोड का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने पालिका प्रशासन को तत्काल सड़क किनारे, एंटीक पोल, हवाघरों, होटल और स्पा पर लगे सभी प्रकार के होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए थे. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अवैध होर्डिंग्स को लेकर डीएम सोनिका से शिकायत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पालिका प्रशासन को तत्काल सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिए थे.
वहीं, पालिका प्रशासन की टीम ने अनाधिकृत होर्डिंग्स को हटाने (Mussoorie Municipality Removed Unauthorised hoardings) के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. गौर हो कि माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित किए जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) करीब ₹3 करोड़ खर्च कर रहा है. माल रोड की सड़क को भी पूरी तरीके से तोड़कर करीब 6 इंच नीचे खोदकर बनाया जाना है. जिससे बरसात के समय दुकानों और घरों में पानी को घुसने से रोका जा सके. साथ ही माल रोड को सुंदर बनाया जा सके.
एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल (SDM Naresh Chandra Durgapal) ने बताया कि मसूरी को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर विभिन्न योजना के तहत काम किया जा रहा है. बीते दिनों माल रोड की सड़कों की खराब हालत को लेकर लोगों ने अपनी नराजगी व्यक्त की थी. फिलहाल, अस्थायी रूप से माल रोड को दुरुस्त करवा लिया गया है. जल्द ही माल रोड की सड़क का डामरीकरण (Mussoorie Mall Road Asphaltization) किया जाएगा.