मसूरी: नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर, स्प्रे का छिड़काव कर रहा है. सफाई कर्मचारियों ने बस स्टैंड, नगरपालिका, विद्युत कार्यालय, सिविल अस्पताल और मालरोड स्थानों पर फांगिग की.
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर कर्मचारियों ने नगर में ब्लीचिंग पाउडर के साथ-साथ फॉगिंग मशीन व केमिकल का छिड़काव किया है. आमजन को घरों में रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. ऐसा करके हम इस संक्रमण के चक्र को आगे फैलने से रोकने में सफल होंगे.
ये भी पढ़ें:CORONA: सर्विलांस की मदद से पहचान में आये 28 लोग, किया गया क्वॉरंटाइन
उन्होंन बताया कि यह महामारी पूरी मानवता के लिए खतरनाक है. इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि मानव हित में देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. इमरजेंसी नहीं हो तो अपने घरों से बाहर नहीं निकले. उन्होंने लोगों से इस महामारी को फैलने से रोकने में एकजुट होकर सहयोग देने की बात कही.