मसूरी: नगर पालिका परिषद मसूरी में आज होने वाली बोर्ड बैठक को पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी है. जिसके बाद शिफन कोर्ट से बेघर हुए 84 परिवार की विस्थापन का सपना टूट गया है.
बता दें, 10 दिन पहले शिफन कोर्ट के बेघर हुए लोग मसूरी के शहीद स्थल पर विस्थापन को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे. जिसके बाद पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने लिखित में जमीन उपलब्ध कराने को लेकर 16 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में जमीन देने के प्रस्ताव को लाने के बात की गई थी. जिसके बाद बेघर हुए लोगों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया था, लेकिन बैठक स्थगित होने से शिफन कोर्ट के लोगों की विस्थापन की उम्मीद टूट गई है.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री समेत 16 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 23 अक्टूबर तक पेश होने के आदेश
शिफन कोर्ट के निवासियों ने कहा कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे, इसमें अब को किसी भी पार्टी या किसी किसी सामाजिक कार्यकर्ता का समर्थन नहीं लेंगे. बेघर हुए लोगों ने बोर्ड बैठक स्थगित होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं, जबकि धरातल पर कोई भी उनकी बात नहीं कर रहा है.