देहरादून: खानपुर और झबरेड़ा के बीजेपी विधायकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है. तो वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दोनों विधायकों को आपसी विवाद सुलझाने को कहा है. इस मामले पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें- नोटिस के बाद कांग्रेस ने बढ़ाई कर्णवाल की मुश्किल, जांच के लिए राज्यपाल से मुलाकात
विधायक गणेश जोशी का कहना है कि दोनों विधायकों को संयम रखना चाहिए. अगर आपस में कोई गलतफहमी है तो वह पार्टी फोरम पर बैठकर दूर हो सकती है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक बाहर से आए हैं, इसलिए परेशानी आ रही है. गणेश जोशी ने बताया कि अजय भट्ट ने दोनों विधायकों को बुलाया है और एक-दो दिन के अंदर इस टकराव का हल निकल जाएगा.
गणेश जोशी ने कहा कि कोई हमारे दोनों मित्र बाहर से आए हैं, इसलिए समझने में थोड़ा समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों द्वारा जल्द ही इस विवाद को सुलझाया जाएगा और पार्टी छवि को जो नुकसान हुआ है वह भी ठीक हो जाएगा.
दोनों के बीच क्या है विवाद
दरअसल, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच पिछले एक महीने से जुबानी जंग जारी है. चुनाव के दौरान भी दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं जारी रही. कर्णवाल की पत्नी ने चैंपियन पर गंभीर आरोप भी लगाये थे, तब से दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है.