मसूरी: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से उनके यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को हल करने का अनुरोध किया. विधायक जोशी ने अवगत कराया कि मसूरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण एवं वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू नहीं होने से गरीब जनता को अत्यधिक परेशानी हो रही है.
उन्होंने वन टाइम सेटलमेंट को लागू करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास निर्माण के कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करवाने का अनुरोध किया. इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने शहरी विकास मंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा पूर्व में घोषणा की गयी थी कि मसूरी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को मंजूरी
विधायक जोशी ने कहा कि अटल जी का मसूरी से अत्यधिक लगाव था. वह कई बार मसूरी आए थे. शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया कि जल्द ही एमडीडीए के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगायी जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं वन टाइम सेटलमेंट योजना को भी अतिशीघ्र लागू किया जाएगा.