ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने CDS बिपिन रावत से उत्तराखंड के लिए मांगे सेना के डॉक्टर - Chief Minister Tirath Singh Rawat

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस बिपिन रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल के लिए सेना के डॉक्टरों की मांग की है. इस पर सीडीएस ने जोशी को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:52 PM IST

देहरादून: राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने लगातार बढ़ते कोविड-19 संक्रमण से बचाव और नागरिकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सेना के डॉक्टरों, स्टाफ नर्स, अन्य सहायक स्टाफ, आवश्यक दवाओं व अन्य सामाग्री की मांग की है.

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में वर्तमान समय में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं राज्य के नागरिकों को कोविड उपचार उपलब्ध कराए जाने हेतु देहरादून क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कुल 1000 बेड क्षमता के अतिरिक्त अस्पतालों की स्थापना हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसका आधारभूत ढांचा तो राज्य द्वारा अपने संसाधनों से खड़ाकर लिया जाएगा लेकिन चिकित्सक, नर्सिंग व अन्य चिकित्सकीय मानव संसाधन रातों-रात नहीं बनाए जा सकते.

गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय सेना ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित है. इस राज्य के वीर नागरिकों द्वारा देश की सेना की सेवा की जाती है. राज्य का हर पांचवां व्यक्ति सेना अथवा सैन्य बलों से सीधे अथवा परोक्ष तौर पर संबद्ध है. इसलिए आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से मुलाकात कर इस महामारी के समय में राज्य को सेना से सहयोग एवं मदद की अपील की गई है.

पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक नहीं, तेजी से हो रही कालाबाजारी

कोविड चिकित्सा के लिए अतिरिक्त अस्पतालों की आवश्यक- जोशी

इसके साथ ही कोविड चिकित्सा के लिए अतिरिक्त अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराए जाने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस संकट के समय में भारतीय सेना की ओर से उपलब्ध करवाए गए इस अविस्मरणीय एवं अमूल्य सहयोग के प्रति राज्य सरकार एवं उत्तराखंड की जनता हमेशा कृतज्ञता महसूस करेगी.

सीडीएस ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

गणेश जोशी की मांग पर सीडीएस बिपिन रावत ने राज्य को कोविड संक्रमण के विरुद्ध जंग में राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाने पर सेना अपने सेवानिवृत चिकित्सक तैनात कर देगी.

देहरादून: राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने लगातार बढ़ते कोविड-19 संक्रमण से बचाव और नागरिकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सेना के डॉक्टरों, स्टाफ नर्स, अन्य सहायक स्टाफ, आवश्यक दवाओं व अन्य सामाग्री की मांग की है.

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में वर्तमान समय में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं राज्य के नागरिकों को कोविड उपचार उपलब्ध कराए जाने हेतु देहरादून क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कुल 1000 बेड क्षमता के अतिरिक्त अस्पतालों की स्थापना हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसका आधारभूत ढांचा तो राज्य द्वारा अपने संसाधनों से खड़ाकर लिया जाएगा लेकिन चिकित्सक, नर्सिंग व अन्य चिकित्सकीय मानव संसाधन रातों-रात नहीं बनाए जा सकते.

गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय सेना ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित है. इस राज्य के वीर नागरिकों द्वारा देश की सेना की सेवा की जाती है. राज्य का हर पांचवां व्यक्ति सेना अथवा सैन्य बलों से सीधे अथवा परोक्ष तौर पर संबद्ध है. इसलिए आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से मुलाकात कर इस महामारी के समय में राज्य को सेना से सहयोग एवं मदद की अपील की गई है.

पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक नहीं, तेजी से हो रही कालाबाजारी

कोविड चिकित्सा के लिए अतिरिक्त अस्पतालों की आवश्यक- जोशी

इसके साथ ही कोविड चिकित्सा के लिए अतिरिक्त अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराए जाने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस संकट के समय में भारतीय सेना की ओर से उपलब्ध करवाए गए इस अविस्मरणीय एवं अमूल्य सहयोग के प्रति राज्य सरकार एवं उत्तराखंड की जनता हमेशा कृतज्ञता महसूस करेगी.

सीडीएस ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

गणेश जोशी की मांग पर सीडीएस बिपिन रावत ने राज्य को कोविड संक्रमण के विरुद्ध जंग में राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाने पर सेना अपने सेवानिवृत चिकित्सक तैनात कर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.