मसूरीः धनोल्टी-टिहरी बाईपास लक्ष्मण पुरी के पास मलबा आने से बंद हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, बाद में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया. जिसके बाद यातायात बहाल हुआ.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम मसूरी के लक्ष्मण पुरी के पास पहाड़ से मलबा आ गया. जिससे मसूरी-धनोल्टी-टिहरी मार्ग बंद हो गया. सड़क बंद होने से पर्यटकों और स्थानीय को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, सड़क पर मलबा आने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोक निर्माण के अधिकारियों ने जेसीबी से मलबा हटवाया और यातायात को सुचारू किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'बर्फीला मार्च': होली से पहले बरसे बर्फ, कांपे मैदान और पहाड़, सड़कें बंद होने से फंसे लोग
बता दें कि शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बर्फबारी होने के बाद देश-विदेश के पर्यटक धनोल्टी पहुंचकर बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन बर्फबारी से मुसीबतें भी बढ़ गई हैं. तापमान भी काफी लुढ़क गया है. जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.