मसूरी: अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून द्वारा बताया गया कि देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ कटान का कार्य प्रगति पर होने के कारण देहरादून-मसूरी मार्ग 28 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा, इस दौरान देहरादून-मसूरी मार्ग के ट्रैफिक को सप्लाई डिपो से एल.के.डी हाथीपांव मार्ग और फिर मसूरी कार्ट मैकेंजी मार्ग से मसूरी के लिए डायवर्ट किया जाएगा.
पढ़े- झारखंड में वज्रपात के कारण दो दिनों में आठ की मौत
उन्होंने बताया कि मसूरी तक वोल्वो बस को संचालित करने की अनुमति मिलेन के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग के कई मोड़ो को चौड़ा किया जा रहा है. जिसके तहत रविवार के दिन मार्ग को बंद रखा जाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने से बचाया जा सके.