मसूरी: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन का दौर जारी है. सोमवार को मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत के पास भारी भी भारी भूस्खलन हुआ. जिसके कारण ये मार्ग बाधित रहा. मार्ग बाधित होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. जिससे स्थानीय लोगो के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मार्ग बंद होने के बाद मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आये मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को फिर से सुचारु किया जा सका. बता दें की मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस से कोलूखेत के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ को काटा गया था. जहां से लगातार भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन होने के कारण पिछले एक महीने में मसूरी-देहरादून मार्ग कोलूखेत के आसपास पांच बार बंद हो चुका है.
पढ़ें- देहरादून: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की दर्दनाक मौत
लोक निर्माण विभाग के अवर सहायक अभियंता संसार सिंह ने बताया कि मसूरी में वॉल्वो बसों को लाने के लिए पिछले दिनों मसूरी-देहरादून मार्ग के कई मोड़ों को चौड़ा किया जा रहा है. ऐसे में बरसात होने पर पहाड़ में से मलबा गिर रहा है. जिसको लेकर विभाग ने सड़क के दोनों छोरों पर जेसीबी तैनात की है. जिससे भूस्खलन होने पर सड़क पर आने वाले मलबे को बिना किसी देरी के हटाया जा सके.