मसूरी: प्रदेश में भूस्खलन की घटना परेशानी का सबब बनी हुई है. कुछ ऐसा ही हाल मसूरी देहरादून मार्ग का है. जहां भूस्खलन होने से सड़क पर पत्थर और मलबा आ गया है. जिसकी वजह से मसूरी-कोठाल गेट मार्ग पूरी तरह से बाधित है. प्रशासन मार्ग से मलबा हटाने में जुटा है. वहीं, मसूरी आने वाले लोगों को पुलिस रोक रही है.
लगातार हो रहे भूस्खलन और पत्थर गिरने की वजह से पुलिस ने मसूरी कोठाल गेट पर पर्यटक और आम लोगों की आवाजाही पर लगाई रोक लगा दी है. वहीं, देर शाम तक भी मार्ग से मलबा और पत्थर को हटाने काम जारी है, लेकिन लगातार भूस्खलन के कारण मार्ग को खोला नहीं जा सका.
ये भी पढ़े: भूस्खलन के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग बंद, 15 घंटे बाद भी आवाजाही ठप
रविवार की रात 9 बजे से मार्ग बंद है. वहीं, लोग जान जोखिम में डालकर मसूरी झडीपानी कोलूखेत मार्ग से जा रहे है, जो खतरे से खाली नहीं है. पुलिस ने मसूरी झडीपानी कोलूखेत मार्ग पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और खतरे को देखते हुए मार्ग को बंद कर दिया है. ऐसे में मसूरी से देहरादून आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.