मसूरी: प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं परेशानी का सबब बनी हुई हैं. कुछ ऐसा ही हाल मसूरी-देहरादून मार्ग का है. यहां भूस्खलन होने से सड़क पर पत्थर और मलबा आ गया है. मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने के बाद एक बार फिर मार्ग बंद हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी-देहरादून आने-जाने वाले लोगों को एक बार फिर से वैकल्पिक मार्ग किमाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को सड़क पर आया मलबा और पत्थर हटाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिसके कारण मार्ग को दोबारा सुचारु करने में भारी परेशानी आ रही है.
पढ़ें: भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग 50 घंटे से बंद
बुधवार को देर शाम को सड़क से मलबे को हटाने के बाद कुछ समय के लिए रोड को सुचारू किया गया था. लेकिन देर रात को एक बार फिर भारी भूस्खलन के बाद रोड बंद हो गयी है. पुलिस और प्रशासन द्वारा पहाड़ से लगातार आ रहे मलबे और पत्थरों को देखते हुए बुधवार की शाम को सात बजे मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया. कहा जा रहा था अगर रात को भूस्खलन नहीं होता है तो गुरुवार की सुबह सात बजे मार्ग को सुचारु कर दिया जाएगा. लेकिन एक बार फिर भारी भूस्खलन होने के बाद मार्ग बंद हो गया है.