मसूरी: कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुई डॉक्टर सोनिया आनंद के शहर पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ. सोनिया ने कहा कि उन्होंने मसूरी क्षेत्र की समस्याओं को खुद देखा है. पार्टी उन्हें मौका देगी तो उन्हें पता है कि क्या काम करना है. डॉक्टर सोनिया आनंद ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने कुछ काम नहीं किया. वो महिला सशक्तिकरण का नारा देते हैं, लेकिन ऐसा कहीं नजर नहीं आ रहा है.
पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने भी क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी पर मसूरी का विकास ना किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक द्वारा मसूरी के विकास के लिए दो हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की बात की जा रही है, परंतु धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा हाल में मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया, परंतु उसके लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. जिन योजनाओं का लोकार्पण भी किया गया व कार्य पूरे ही नहीं हुए हैं. यह योजनाएं कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के समय पर स्वीकृत की गई थीं.
जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा खनन, शराब और भू-माफिया के हाथों में प्रदेश को बेचने का काम किया गया है. वहीं हाल में ही आबकारी विभाग से कई सचिवों को बदला गया. प्रदेश में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से काम करने वाले अधिकारियों को घर बैठाने का काम किया गया है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सरकार द्वारा करीब 600 नियुक्ति की गई हैं. इसकी शिकायत निवार्चन आयोग से की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है और आने वाला समय कांग्रेस का है. इस बार कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की आज दूसरी बैठक, उत्तराखंड के दिग्गज हैं शामिल
वहीं डॉक्टर सोनिया आनंद रावत ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में आस्था रखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली है. जब उनसे पूछा गया कि डॉ हरक सिंह रावत भाजपा में हैं. इस पर सोनिया आनंद रावत ने कहा कि हरक सिंह की आस्था भाजपा पर है. एक ही परिवार में अलग-अलग सोच के लोग होते हैं. डॉक्टर सोनिया आनंद ने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी समाजसेवक कम, डॉन ज्यादा नजर आते हैं.