मसूरीः पहाड़ों की रानी में कोरोना पहुंचने के बाद लोग दहशत में हैं. साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन करने की मांग कर रहे हैं. मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने भी एसडीम वरुण चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता ने लॉकडाउन में सभी नियमों का पालन कर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन लॉकडाउन में ढील देने के बाद बाहर से काफी लोग मसूरी पहुंच रहे हैं. जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है.
गौरव अग्रवाल ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को मसूरी से बाहर यूथ हॉस्टल या कुठाल गेट के पास होम क्वारंटाइन करने की पहल प्रशासन को करना चाहिए. वहां 14 दिन रखने के बाद ही मसूरी भेजा जाए. जिससे महामारी को मसूरी में फैलने से रोका जा सके. साथ ही मसूरी से बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण करने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की इन नंबरों पर करें शिकायत
वहीं, एसडीएम वरुण चौधरी ने बताया कि प्रशासन और पालिका की ओर से बाहर से आने वाले लोगों कोल्हूखेत में स्वास्थ्य परीक्षण कर मसूरी भेजने का काम किया जा रहा है. वहीं, पर होम क्वारंटाइन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. पुलिस भी समय-समय पर क्वारंटाइन किए गए लोगों की जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.