ETV Bharat / state

फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ मुस्लिमों में आक्रोश, दून में फूंका गया पुतला - Protest against the President of France in Dehradun

देहरादून के लैंसडाउन चौक पर आजाद ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला फूंका.

Dehradun News
फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ मुस्लिमों में आक्रोश
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 9:02 PM IST

देहरादून: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी हैं. यह नाराजगी अब उत्तराखंड की सड़कों पर भी दिखाई दे रही है. शुक्रवार को राजधानी देहरादून में आजाद ग्रुप की ओर से फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान आजाद ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि फ्रांस बार-बार इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर मुस्लिमों की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है.

फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ देहरादून में प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: काशीपुर: कोरोना के बीच सांकेतिक रूप से मनाया गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

आजाद ग्रुप के संस्थापक आसिफ कुरैशी का कहना है कि फ्रांस के राष्ट्रपति को इस्लामोफोबिया हो चुका है. इमैनुएल मैक्रों गलत बयानबाजी कर दुनिया भर के मुसलमानों के आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान आजाद ग्रुप ने मुस्लिमों से फ्रांस के उत्पादों के बहिष्कार का आहृान किया.

दरअसल, यह गुस्सा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विवादित बयान के बाद भड़का था. जिसमें कहा गया था कि 'इस्लाम एक ऐसा धर्म है, जिससे आज पूरी दुनिया में संकट में है'. उनके इस बयान के बाद से मुस्लिमों में आक्रोश है.

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा

वहीं, प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर पुलिस ने 8 नामजद सहित 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

देहरादून: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी हैं. यह नाराजगी अब उत्तराखंड की सड़कों पर भी दिखाई दे रही है. शुक्रवार को राजधानी देहरादून में आजाद ग्रुप की ओर से फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान आजाद ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि फ्रांस बार-बार इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर मुस्लिमों की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है.

फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ देहरादून में प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: काशीपुर: कोरोना के बीच सांकेतिक रूप से मनाया गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

आजाद ग्रुप के संस्थापक आसिफ कुरैशी का कहना है कि फ्रांस के राष्ट्रपति को इस्लामोफोबिया हो चुका है. इमैनुएल मैक्रों गलत बयानबाजी कर दुनिया भर के मुसलमानों के आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान आजाद ग्रुप ने मुस्लिमों से फ्रांस के उत्पादों के बहिष्कार का आहृान किया.

दरअसल, यह गुस्सा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विवादित बयान के बाद भड़का था. जिसमें कहा गया था कि 'इस्लाम एक ऐसा धर्म है, जिससे आज पूरी दुनिया में संकट में है'. उनके इस बयान के बाद से मुस्लिमों में आक्रोश है.

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा

वहीं, प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर पुलिस ने 8 नामजद सहित 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.