देहरादून: नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परेड ग्राउंड में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सरकार से नाराज प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
बीते 3 दिनों से मुस्लिम महिलाओं ने सीएए के खिलाफ धरना स्थल पर बेमियादी धरना दे दिया है. प्रदर्शनकारी रजिया बेग ने कहा कि सीएए के खिलाफ जो भी प्रदर्शन कर रहे हैं उन सब को हमारा समर्थन है. जो एक्ट सरकार ने बनाया है उस एक्ट को सरकार तुरंत बदले. उन्होंने कहा कि सरकार के पास संशोधन की पूरी छूट है. सरकार उस संविधान को पहले बचा लें जिस संविधान ने बोलने का अधिकार दिया है.
ये भी पढ़ें: देहरादूनः प्रदर्शनकारियों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, पुलिस को मिल रही सहूलियात
प्रदर्शनकारी लताफत हुसैन ने कहा कि यह आंदोलन विशेष समुदाय का नहीं है बल्कि हिंदुस्तान की जनता का है. इस कानून से मुस्लमानों को नुकसान नहीं पहुंचता है बल्कि, तमाम उन लोगों को नुकसान पहुंचता है. जो देश की एकता और सौहार्द पर यकीन रखते हैं.