देहरादूनः राजधानी देहरादून के घंटाघर का सौंदर्यीकरण और गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का कार्य पूरा हो गया है. अब शहर वासियों को जहां एक ओर घंटाघर पर सुंदर फाउंटेन का दीदार होगा तो वहीं, गांधी पार्क का म्यूजिकल फाउंटेन भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. उद्घाटन राज्य स्थापना दिवस पर किया जाएगा.
राजधानी देहरादून के घंटाघर को देहरादून का दिल कहा जाता है. ऐसे में अब घंटाघर का नया स्वरूप शहर वासियों को देखने के लिए मिलेगा. इसके साथ ही फुरसत के पलों के लिए मशहूर गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन तैयार हो गया है. जल्द ही लोग म्यूजिकल फाउंटेन का भी लुत्फ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ के चलते संवर रहा हरिद्वार, दीवारों पर नजर आएगी भारतीय संस्कृति की झलक
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, जो पूरा हो गया है. निरीक्षण मेयर सुनील उनियाल गामा कर चुके हैं. उन्हें वहां काम काफी संतोषजनक मिला है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मेयर गामा इसका उद्घाटन करेंगे और शहर वासियों को म्यूजिकल फाउंटेन की सौगात देंगे.