देहरादून/नैनीताल: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत अंतरिक्ष भवन के पास मशरूम के खेत में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. पुलिस अनुसार आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
राजधानी में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. दीपक ममगई निवासी 2 बच्ची रोड का अंतरिक्ष भवन के पास नालापानी पॉलिटेक्निक के पास मशरूम की खेती करते हैं. आज शाम दीपक के मशरूम के खेत मे अचानक आग लग गई. खेत में आग लगने से आसपास तफरी का माहौल बन गया.
पढ़ें- वॉर्डबॉय के भरोसे संचालित हो रहा टिकोची अस्पताल, खतरे में जान!
स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई हैं.
कुमाऊं विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल से लगे जंगल में भीषण आग
वहीं, दूसरी ओर नैनीताल के जंगलों में लगी आग अब धीरे-धीरे रिहायशी क्षेत्रों की तरफ बढ़ रही है. आज नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल से लगे जंगल में भीषण आग लग गई .जिस वजह से कुछ समय के लिए हॉस्टल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हॉस्टल के ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.