मसूरी: परी टिब्बा एनक्लेव स्थित शिव मंदिर में तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन संपन्न हो गया. अंतिम दिन प्रतिष्ठित विग्रहों के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर में सभी विग्रहों से पीला आवरण हटाकर मंगल अभिषेक किया गया. देवालय में विराजे भगवान श्री हनुमान और भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा का विशेष रूप से शृंगार किया गया. पुरोहितों ने यज्ञ कराकर महाआरती का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी भी शामिल हुईं और भगवान का अशीर्वाद लिया.
निर्मला जोशी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों से मंदिर को विशाल रूप दिया गया है. वहीं, परी टिब्बा एनक्लेव के लोगों ने एक-दूसरे के सहयोग से भगवान हनुमान और राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना की. उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए गणेश जोशी लगातार प्रयास करते रहे हैं. जो भी मांग क्षेत्रवासियों की होगी उसको हर हाल में पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिना मिट्टी के साग-सब्जी उगा रहे अल्मोड़ा के दिग्विजय, हाइड्रोपोनिक तकनीक का कमाल
पूर्व सभासद रमेश कनौजिया ने कहा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों के बाद परी टिब्बा एनक्लेव स्थित भगवान शिव के मंदिर को विशाल रूप दिया गया है. मूर्तियों की स्थापना की गई है. गणेश जोशी और भाजपा मंडल के सहयोग से उनके क्षेत्र के नाम को धोबी घाट से हटाकर परी टिब्बा एनक्लेव किया गया है. वहीं, क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं के तहत कार्य किया गया है, जिसमें संयुक्त बारात घर के साथ सड़कों का निर्माण कराया गया है.