ETV Bharat / state

मनजीत कौर हत्याकांड: दो दिन बाद भी दून पुलिस के हाथ खाली, ब्याज पर पैसे लेने वाले पर हत्या का शक ! - बुजुर्ग महिला हत्याकांड

देहरादून के प्रेमनगर में बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करने का दावा कर रही है और आरोपी को जल्द अरेस्ट करने की बात कह रही है. वहीं बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 12:44 PM IST

दो दिन बाद भी दून पुलिस के हाथ खाली

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में 78 वर्षीय एफआरआई रिटायर्ड बुजुर्ग महिला का बुधवार रात को शव मिला था. बुजुर्ग महिला की हत्या हुए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है. हालांकि पुलिस हत्या के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

सब्जी काटने वाले चाकू से की बुजुर्ग महिला की हत्या: पुलिस प्रॉपर्टी को फोकस करते हुए कुछ नशेड़ियों को रडार पर रखकर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला लोगों को पैसा ब्याज पर देती थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने लेनदेन के चलते भी बुजुर्ग महिला की हत्या की होगी. पुलिस के अनुसार 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी, जिससे वह गोभी काट रही थी. पुलिस ने मौके पर आधी कटी गोभी और खून से सना चाकू भी बरामद किया. पुलिस द्वारा घर पर जांच पड़ताल करने के बाद जगह-जगह रुपए रखे हुए मिले और घर पर गहने भी थे. मनजीत कौर घर पर अकेली रहती थी. पुलिस मामले की प्रॉपर्टी के एंगल से जांच करते हुए मनजीत कौर के खातों की जांच कर रही है.
पढ़ें-Old Man Murder: शराब के नशे में भिड़े दो बुजुर्ग दोस्त, एक ने दूसरे को कुल्हाड़ी से काट डाला

ब्याज पर पैसे देती थी बुजुर्ग मनजीत कौर: पुलिस जांच में जानकारी मिली है कि बुजुर्ग महिला ब्याज पर पैसा देती थी. इसके लिए बुजुर्ग महिला ने खुद को रजिस्टर्ड भी कराया हुआ था. बुजुर्ग महिला बहुत से लोगों को छोटी जरूरतों के लिए पैसा दिया करती थी. अब यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं बुजुर्ग महिला ने ब्याज पर पैसा किसी नशेड़ी को दिया होगा. इसी विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या की गई होगी. वहीं घर की सीढ़ियों का दरवाजा भी खुला हुआ था. इससे लग रहा है कि आरोपी इसी रास्ते से आया होगा और फिर घटना को अंजाम देकर उसी रास्ते वापस चला गया होगा. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हत्या की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस टीम सही दिशा में जा रही है. बहुत ही जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा.

दो दिन बाद भी दून पुलिस के हाथ खाली

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में 78 वर्षीय एफआरआई रिटायर्ड बुजुर्ग महिला का बुधवार रात को शव मिला था. बुजुर्ग महिला की हत्या हुए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है. हालांकि पुलिस हत्या के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

सब्जी काटने वाले चाकू से की बुजुर्ग महिला की हत्या: पुलिस प्रॉपर्टी को फोकस करते हुए कुछ नशेड़ियों को रडार पर रखकर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला लोगों को पैसा ब्याज पर देती थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने लेनदेन के चलते भी बुजुर्ग महिला की हत्या की होगी. पुलिस के अनुसार 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी, जिससे वह गोभी काट रही थी. पुलिस ने मौके पर आधी कटी गोभी और खून से सना चाकू भी बरामद किया. पुलिस द्वारा घर पर जांच पड़ताल करने के बाद जगह-जगह रुपए रखे हुए मिले और घर पर गहने भी थे. मनजीत कौर घर पर अकेली रहती थी. पुलिस मामले की प्रॉपर्टी के एंगल से जांच करते हुए मनजीत कौर के खातों की जांच कर रही है.
पढ़ें-Old Man Murder: शराब के नशे में भिड़े दो बुजुर्ग दोस्त, एक ने दूसरे को कुल्हाड़ी से काट डाला

ब्याज पर पैसे देती थी बुजुर्ग मनजीत कौर: पुलिस जांच में जानकारी मिली है कि बुजुर्ग महिला ब्याज पर पैसा देती थी. इसके लिए बुजुर्ग महिला ने खुद को रजिस्टर्ड भी कराया हुआ था. बुजुर्ग महिला बहुत से लोगों को छोटी जरूरतों के लिए पैसा दिया करती थी. अब यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं बुजुर्ग महिला ने ब्याज पर पैसा किसी नशेड़ी को दिया होगा. इसी विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या की गई होगी. वहीं घर की सीढ़ियों का दरवाजा भी खुला हुआ था. इससे लग रहा है कि आरोपी इसी रास्ते से आया होगा और फिर घटना को अंजाम देकर उसी रास्ते वापस चला गया होगा. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हत्या की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस टीम सही दिशा में जा रही है. बहुत ही जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2023, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.