देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत 27 मई को कैनाल रोड स्थित बॉटम होटल के कमरे में मिले युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि प्रेरित मोहन को जहर देखकर मारा गया है. साथ ही जानकारी मिली कि सचिन के साथ अन्य दो लड़कियां होटल में थी. जिसकी पुष्टि सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग से हो रही है. इन तीनों ने मिलकर प्रेरित मोहन को जहर देकर हत्या की है. प्रेरित मोहन के पिता की तहरीर के आधार पर सचिन कुमार सहित दो अज्ञात लड़कियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
बता दें 27 मई को कैनाल रोड स्थित बॉटम होटल में एक युवक के अचेत होने की सूचना मिली थी. इमरजेंसी सेवा 108 के कर्मचारियों के साथ पुलिस वहां पहुंची. तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. उसकी पहचान प्रेरित मोहन निवासी शिवालिक अपार्टमेंट के रूप में हुई. 26 मई को प्रेरित यहां अपने एक साथी सचिन कुमार के साथ आया था. दोनों ने कमरा लिया और रात में सो गए. सुबह कमरे में कोई गतिविधि नहीं हो रही थी. होटल कर्मचारियों ने प्रेरित के साथी से पूछा तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया.
पढ़ें- गुमखाल के पास गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 घायल
जब पुलिस ने युवक के साथी से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों ने रात में शराब पी थी. इसके बाद बिस्तर पर लेट गए. सुबह वह तो उठ गया लेकिन प्रेरित नहीं उठा. ललित मोहन निवासी शिवालिक ग्रीन ने शिकायत दर्ज कराई की उनका बेटा प्रेरित मोहन 26 मई को शाम अपनी कार से घर से यह बता कर गया था. वह अपने दोस्त सचिन निवासी किशनपुर कैनाल रोड के साथ पार्टी में जा रहा है. देर रात बेटे का फोन आया की वह रात में होटल अपने दोस्त सचिन के साथ रुकेगा. अगले दिन सुबह घर वापस आ जाएगा. अगले दिन बेटे के घर ना पहुंचने पर मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल बंद था. उसी दौरान थाना राजपुर से फोन आया कि उनको कैनाल रोड स्थित बॉटम होटल में बुलाया गया है. होटल पहुंचने पर देखा कि प्रेरित मोहन होटल के कमरे के बेड पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके शरीर का ऊपरी भाग नीला पड़ चुका था. प्रेरित मोहन को जहर देखकर मारा गया है. जिसकी पुष्टि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हो चुकी है. साथ ही जानकारी मिली कि सचिन के साथ अन्य दो लड़कियां होटल में थी. जिसकी पुष्टि सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग से हो रही है. इन तीनों ने मिलकर प्रेरित मोहन को जहर देकर हत्या की है. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर सचिन कुमार सहित दो अज्ञात लड़कियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें- Haridwar Road Accident: हरिद्वार में ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 2 घायल
थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें प्रथम दृष्टया प्रेरित मोहन की मौत जहर के सेवन से हुई है. फिर भी पुलिस ने विसरा सुरक्षित रखते हुए जांच के लिए भेज दिया है. पिता की तहरीर के आधार मृतक के साथी सचिन कुमार सहित अन्य दो अज्ञात लड़कियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.