ETV Bharat / state

BJP कोर ग्रुप की बैठक से उम्मीद, मुन्ना चौहान को मंत्रिमंडल विस्तार का भरोसा - uttarakhand cabinet expansion

आगामी 5 दिसंबर को उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में होनी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

देहरादून
मुन्ना सिंह चौहान
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:40 AM IST

देहरादून: आगामी 5 दिसंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में होने वाली कोर ग्रुप की बैठक ने तमाम वरिष्ठ विधायकों में उम्मीद की किरण जगा दी है. ऐसे में विधायकों का मानना है कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार जरूर होगा.

मुन्ना सिंह चौहान को मंत्रिमंडल विस्तार का भरोसा

भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से लगातार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपनी बात सामने रख रहे हैं और आगामी 5 दिसंबर को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में होनी है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्हें जब लगेगा कि उन्हें मंत्रिमंडल में सहयोगी की आवश्यकता है तो वह इसका निर्णय लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है.

ये भी पढ़ें: नए DGP की नई टीम, नए प्लान, जानिए किसको मिली क्या जिम्मेदारी

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सरकार है. 56 विधायक सरकार के पास हैं. ऐसे में सरकार तीन खाली मंत्री पदों के साथ चलाना सरकार का शौक नहीं, बल्कि उसकी मजबूरी मानी जा रही है. सियासी गलियारों में अक्सर ऐसी चर्चाएं रहती हैं कि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो उससे कम लोगों को राहत और ज्यादा लोगों की नाराजगी का सामना सरकार को करना पड़ेगा. यही वजह है कि सरकार चुनाव के नजदीक होने से इस नाराजगी से बच रही है. वहीं, दूसरी तरफ जो लोग मंत्रिमंडल की कतार में खड़े थे वह भी इस बात पर मुखर होते जा रहे हैं कि आखरी बचे कुछ महीनों में मंत्रिमंडल का झुनझुना पकड़ा कर केवल मैनेज किया जाएगा.

देहरादून: आगामी 5 दिसंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में होने वाली कोर ग्रुप की बैठक ने तमाम वरिष्ठ विधायकों में उम्मीद की किरण जगा दी है. ऐसे में विधायकों का मानना है कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार जरूर होगा.

मुन्ना सिंह चौहान को मंत्रिमंडल विस्तार का भरोसा

भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से लगातार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपनी बात सामने रख रहे हैं और आगामी 5 दिसंबर को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में होनी है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्हें जब लगेगा कि उन्हें मंत्रिमंडल में सहयोगी की आवश्यकता है तो वह इसका निर्णय लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है.

ये भी पढ़ें: नए DGP की नई टीम, नए प्लान, जानिए किसको मिली क्या जिम्मेदारी

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सरकार है. 56 विधायक सरकार के पास हैं. ऐसे में सरकार तीन खाली मंत्री पदों के साथ चलाना सरकार का शौक नहीं, बल्कि उसकी मजबूरी मानी जा रही है. सियासी गलियारों में अक्सर ऐसी चर्चाएं रहती हैं कि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो उससे कम लोगों को राहत और ज्यादा लोगों की नाराजगी का सामना सरकार को करना पड़ेगा. यही वजह है कि सरकार चुनाव के नजदीक होने से इस नाराजगी से बच रही है. वहीं, दूसरी तरफ जो लोग मंत्रिमंडल की कतार में खड़े थे वह भी इस बात पर मुखर होते जा रहे हैं कि आखरी बचे कुछ महीनों में मंत्रिमंडल का झुनझुना पकड़ा कर केवल मैनेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.