पिथौरागढ़/ऋषिकेश: लॉकडाउन के बीच कुछ तस्वीरें दिल को सुकून देने वाली हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पिथौरागढ़ नगरपालिका शहर को सैनेटाइज कर रही है. इस अभियान को पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने अपने हाथों में लिया है. वहीं, ऋषिकेश में भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी स्थानों पर अलग-अलग तरह के सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.
पिथौरागढ़
कोरोना संक्रमण के रोकने के लिए पिथौरागढ़ नगरपालिका शहर को सेनेटाइज करने की मुहीम में जुटी हुई है. वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत खुद इस मुहीम का नेतृत्व कर रहे हैं. नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ाई आसान नहीं है. इसे साथ मिलकर हराया जा सकता है.
ऋषिकेश
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी स्थानों पर अलग-अलग तरह के सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. नगर पालिका गली मोहल्लों और सड़कों पर केमिकल का छिड़काव कर पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज कर रही है. कोरोना वायरस को लेकर नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ढाल वाला में नगर पालिका के द्वारा पूरे क्षेत्र को सैनीटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर पालिका मुनी की रेती ढलवाला के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका क्षेत्र में मुख्य मार्गो से लेकर गली मोहल्लों में लगातार टैंकर लगाकर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.
पढ़े- कोरोना कु जरा ख्याल करा...इस पहाड़ी गीत से लोगों को जागरुक कर रहे ये अधिकारी
वहीं, छोटी और संकरी गलियों में पालिका के कर्मचारियों द्वारा छिड़काव कर पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज किया जा रहा है ताकि इस क्षेत्र में किसी भी तरह का संक्रमण ना फैले, उन्होंने बताया कि मुनि की रेती नगरपालिका में हेल्प डेस्क बनाया गया है यहां पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि नगरपालिका के अलग-अलग टीमें पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही हैं.