डोईवाला: नगर पालिका को काफी दिनों से डोईवाला में अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि डोईवाला के चौक बाजार में सब्जी विक्रेताओं ने नाली के ऊपर अवैध अतिक्रमण कर रखा था. उधर, मिल रोड और रेलवे रोड पर भी अवैध अतिक्रमण किया गया था. अतिक्रमण की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे सड़क पर सामान इत्यादि ना लगाएं.
ये भी पढ़ें: जाको राखे साइयां: कैंची धाम के पास कार के ऊपर पलटी बेकाबू बस, बच गई सबकी जान
अगर कोई भी ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. अधिशासी अधिकारी सोनी कहा कि जिन दुकानदारों के पास पॉलीथीन पाई जाएगी, उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 17 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें सरकार ने क्या दी छूट
वहीं, नगर पालिका के सभासद व्यापारी गौरव मल्होत्रा ने कहा कि वो नगर पालिका की ओर से की जा रही कार्रवाई का स्वागत करते हैं. साथ ही जिन व्यापारियों की ओर से नाजायज दुकान बढ़ाई गई हैं, उन पर भी नगर पालिका प्रशासन कार्रवाई करें, लेकिन नगर पालिका की ओर से बेवजह दुकानदारों को परेशान ना किया जाए.