बेरीनाग: प्रदेश में 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों के खाने के सामने खाने पीने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में बीते दो दिनों से गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के लिए व्यापार संघ के पदाधिकारियों द्वारा बाजार क्षेत्र में रहने वाले निर्धन लोगों को लंच पैकेट दिया जा रहा है.
गुरुवार को व्यापार संघ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 300 से अधिक लंच पैकेट जरूरतमंद लोगों को दिए गए. वहीं, दूसरी तरफ गंगोलीहाट में नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक ने मजदूरों और निर्धन लोगों को राशन वितरण किया. उधर डीडीहाट में नगर पालिका के द्वारा भी पिछले तीन दो दिनों से मजूदर, निर्धन परिवार, असहाय लोगों को लंच पैकेट घर- घर जाकर दिया जा रहा है.
गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापार संघ और नगर क्षेत्र के द्वारा खुद भोजन तैयार 700 से अधिक लंच पैकेट का वितरण किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल ने बताया कि यह वितरण सामाग्री लगातार लॉकडाउन तक जारी रहेगा.
नगर पंचायत के सभी सभासद अपने वार्डो में सफाई करवाने के साथ सैनिटाइजर का छिडकाव भी करा रहे हैं. नगर के शहीद चौक वार्ड, ढनौली वार्ड, बना वार्ड सहित आदि वार्डो में छिड़काव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के निजी स्कूलों ने शुरु की ऑनलाइन पढ़ाई
संयुक्त मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार ने क्षेत्र के देवीनगर चैकोड़ी कोटमन्या सहित विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिए. इस दौरान उन्होंन नायब तहसीलदार को बाहर से आ रहे श्रमिकों के रहने की व्यवस्था व खान पान शरणस्थल पर कराने को कहा, साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.