मसूरी: नगर पालिका परिषद कर्मचारी संघ मसूरी ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मसूरी पालिका परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार को मांग न पूरी होने पर 2022 के चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी भी दी. कर्मचारियों ने कहा कि जिस भी सरकार ने कर्मचारियों का शोषण किया है, उसका पतन हर हाल में होता है.
मसूरी नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने कहा कि प्रदेशभर के नगर निकाय के कर्मचारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा 19 सितंबर तक अगर सरकार ने नगर निकाय कर्मचारियों के द्वारा उठाई जा रही 8 मांगों को पूरा नहीं किया तो 20 तारीख से पूरे उत्तराखंड के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
पढ़ें- नैनीताल को 100 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, कैंची धाम में बढ़ेंगी सुविधाएं
उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को समस्त निकाय के कार्यरत कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. 16 से 18 सितंबर तक प्रदेश के समस्त निकायों में कार्मिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 20 सितंबर से उत्तराखंड के समस्त निकायों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
पढ़ें- धामी के नेतृत्व में बनेगी सरकार, उत्तराखंड में जीत को लेकर आश्वस्त सरदार आरपी सिंह
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगर निकाय कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर सरकार उनकी मांगों को लेकर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन को उग्र कर 2022 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया जायेगा.