मसूरी: नगर पालिका परिषद कर्मचारी संघ (Municipal Council Employees Union) ने काले फीते बांधकर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में संघ ने सभी कर्मचारियों को अवगत कराया कि चरणबद्ध तरीके से अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ आज से कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि 19 सितंबर तक अगर सरकार द्वारा नगर निकाय कर्मचारियों के द्वारा उठाई जा रही आठ मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो 20 तारीख से पूरे उत्तराखंड में कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने बताया कि 6 सितंबर से 8 सितंबर तक कर्मचारी काले फीते बांधकर प्रदर्शन करेंगे. 9 सितंबर से 10 सितंबर तक सुबह 10 से 11 बजे तक गेट मीटिंग धरना प्रदर्शन करेंगे. 13 सितंबर को समस्त निकाय के कार्यरत कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. 16 से 18 सितंबर तक प्रदेश के समस्त निकायों में कार्मिक धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं 20 सितंबर से उत्तराखंड के समस्त निकायों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
नगर पालिका मसूरी परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया कि पूरे प्रदेश में नगर निकाय के कर्मचारी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिनमें राज्य सरकार में समान मकान किराया भत्ता का शासनादेश, 2014 से बंद किए गए बीमा को लागू किया जाए. बीमा की पुरानी राशि को तत्काल कर्मचारियों को दिया जाए. सफाई संवर्ग और राजस्व संवर्ग के कर्मचारियों की वरिष्ठता के आधार पर सूची जारी की जाए.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को केंद्रीय सेवा में जाने का मौका दिया जाए. वहीं राज्य के माध्यम से नगर पालिका, नगर निकाय के कर्मचारियों को वेतन वितरित किया जाए. समस्त नगर निकाय के कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड दिया जाएं व नगर निकाय में चलाई जा रही ठेका प्रथा को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए.
पढ़ें: कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, काशीपुर में हुआ जोरदार स्वागत
नगर निकाय के द्वारा सृजित सभी पदों को ठेका प्रथा में कार्यरत कर्मचारियों से भरा जाए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को तत्काल सरकार नहीं मानती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन को उग्र किया जाएगा. 20 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.