मसूरी: नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने क्लिफ कॉटेज आवासीय क्षेत्र में जाकर जन समस्याओं को सुना व समाधान का आश्वासन दिया. इसमें मुख्य रूप से नाले में बहती गंदगी से परेशानी होने पर शीघ्र उसके उपचार के लिए कार्रवाई करने का उन्होंने भरोसा दिलाया.
आज मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शहर के बारह कैंची क्षेत्र के क्लिफ कॉटेज आवासीय परिसर का निरीक्षण किया. इसके बारे में उन्हें देवप्रयाग-कीर्तिनगर जन कल्याण समिति ने अवगत कराया था. इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने देवेंद्र बर्त्वाल के घर के समीप बहते सीवर के नाले का निरीक्षण किया. क्षेत्रीय निवासी देवेंद्र बर्त्वाल, विनोद कंडारी, बीरबल बर्त्वाल, बिजेंद्र पुंडीर, कीर्ति कंडारी, भगवान सिंह चौहान, रणजीत चौहान, महिपाल सिंह रावत, शोभन सिंह मेहरा ने अवगत कराया कि इस नाले से उठती दुर्गंध से पूरे क्षेत्र की जनता परेशान है. जिस पर अध्यक्ष ने शीघ्र नाले के सीवर बंद करने का भरोसा दिलाया.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार के आखिरी बजट पर टिकी विपक्ष और जनता की निगाहें, सरकार ने तैयार किया फुलप्रूफ प्लान
उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे बंद करवाया जाएगा. वहीं उससे आगे एक अन्य बरसाती नाला है जो कि बरसात में उफान पर रहता है. इससे आगे भी जाना कठिन हो जाता है. इस समस्या के समाधान का भी पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भरोसा दिलाया. वहीं क्षेत्र के लोगों ने अवगत कराया कि क्लिफ कॉटेज से बारह कैंची को जोड़ने वाले मार्ग के नीचे बने आवासों के लिए जल निगम ने सीवर लाइन नहीं बिछाई है. जिसके कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- 12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन
मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि सीवर लाइन डालने के लिए जल निगम के अधिकारियों से बात की जायेगी. जल्द ही सभी परेशानियों को दूर कर लिया जाएगा.